Tata Gravitas. (Photo: Manav Sinha/News18.com)
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 6 सीटर एसयूवी टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) की लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी है. कंपनी अगले साल की पहली तिमाही में ग्रेविटास एसयूवी को लॉन्च कर सकती है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 29, 2020, 10:21 PM IST
ग्रेविटास एसयूवी में मिलेंगे ये फीचर्स
ग्रेविटास एसयूवी में टाटा हैरियर से कई समानताएं देखने को मिलेंगी क्योंकि यह टाटा हैरियर का ही अपडेटेट वर्जन है. इसमें फ्रंट एंड स्टाइलिंग और मकैनिकल्स फीचर्स तक हैरियर जैसे होंगे. इस एसयूवी में हैरियर के मुकाबले रियर पैसेंजर्स को ज्यादा हेडरूम मिलेगा.
ग्रेविटास की लंबाई 63mm और ऊंचाई 80mm है. इसमें 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड ऑटो (Android Auto) और एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) फीचर शामिल कर दिया है. इस एसयूवी में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल, कीलेंस ऐंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसी सुविधाएं हैं. टाटा मोटर्स ने कार में सनरूफ की सुविधा भी दी है. इस नई एसयूवी में न्यूट्रल, रिवर्स, मैन्युअल, ड्राइव और पार्क नाम से 5 ड्राइविंग मोड की सुविधा है.15 लाख रुपये के आस पास हो सकती है शुरुआती कीमत
ग्रेविटास एसयूवी की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये के करीब हो सकती है. देश में इस कार का मुकाबला 2021 महिंद्रा XUV और एमजी हेक्टर प्लस से हो सकता है.
Tata इन कारों का इलेक्ट्रिक वर्जन करेगी लॉन्च
गौरतलब है कि टाटा ने पिछले कुछ सालों में nexon, Tiago, Altroz और Harrier कारों के जरिए भारतीय कार बाजार में मजबूत पकड़ बनाई है. कंपनी आने वाले कुछ सालों में नई कार लॉन्च करने की योजना बना रही है. इन कारों में टाटा कुछ EV कार भी लॉन्च कर सकती है. जिनमें टाटा टियागो, अल्ट्रोज और टिगोर जैसी कारों का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है.