भारी न पड़ जाए ये लापरवाही: कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर ग्वारीघाट में ऐसी भीड़ उमड़ी कि लोग टस से मस नहीं हो पाए, घंटे भर जाम में फंसे रहे

भारी न पड़ जाए ये लापरवाही: कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर ग्वारीघाट में ऐसी भीड़ उमड़ी कि लोग टस से मस नहीं हो पाए, घंटे भर जाम में फंसे रहे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वारीघाट में इस तरह लोग लोग उमड़े कि लोग जाम में फंस गए।

  • पुलिस-प्रशासन की नहीं दिखी तैयारी, एक आरक्षक जाम में जूझता रहा

कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर ग्वारीघाट में लोगों ने आस्था की डुबकी के साथ कोरोना गाइडलाइन को भी नर्मदा में जलांजलि दे दी। यहां ऐसी भीड़ उमड़ी की एक घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। जाम भी ऐसा कि पैदल वाले भी टस से मस नहीं हो पाए। इस धार्मिक आयोजन ने प्रशासन और पुलिस की तैयारियों को भी कटघरे में ला खड़ा किया। एक ओर, कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिले में सख्ती दिखाई जा रही है। रोज 400 से 500 लोगों का चालान काटे जा रहे हैं। वहीं, ग्वारीघाट में उमड़ी भीड़ संभालने के लिए महज एक आरक्षक को लगाया गया था।

वाहनों की पार्किंग भी बनी मुसीबत।

वाहनों की पार्किंग भी बनी मुसीबत।

जिले में ग्वारीघाट सहित नर्मदा के सभी तटों पर सुबह से ही लोग स्नान करने पहुंचे थे। दोपहर में ग्वारीघाट में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। रविवार होने से भी भीड़ अधिक उमड़ी थी। ग्वारीघाट थाने से लेकर तट तक लंबा जाम लग गया। उमाघाट, दारोगाघाट सहित अन्य घाटों पर तिल रखने की भी जगह नहीं थी। ऊपर से लापरवाही की हद ये कि अधिकतर लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था। जिले में संक्रमण बेकाबू स्थिति में भले ही न हो, लेकिन रोज 50 की औसत से नए मरीज आ रहे हैं।

जिले में कोरोना हाल
जिले में रविवार को भी कोरोना के 41 नए मामले सामने आए। वहीं, पिछले 24 घंटे में एक संक्रमित की मौत हुई। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 14207 पहुंच चुकी है। 223 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब भी 650 एक्टिव केस हैं। कुल 36 कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं। रविवार को 89 लोग मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कुल संख्या 13 हजार 334 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में रिकवरी रेट 93.85 प्रतिशत हो गया है। रविवार को भी 1460 सैंपल लिए गए।

ट्रिपल सवारी पड़ी भारी।

ट्रिपल सवारी पड़ी भारी।

130 दो पहिया वाहनों का ट्रिपल सवारी पर चालान
शहर में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर 130 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया। इन वाहनों पर ट्रिपल सवारी मिलने पर कार्रवाई की गई। समन शुल्क के रूप में कुल 65 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। सोमवार से मोबाइल पर बात करने वाले और बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वालों पर कार्रवाई होगी।

कंट्रोल रूम में बारात घर व होटल संचालकों की बैठक।

कंट्रोल रूम में बारात घर व होटल संचालकों की बैठक।

हर शादी-विवाह की वीडियोग्राफी कराएं
एएसपी सिटी अमित कुमार ने 24 होटल और बारातघर संचालकों की बैठक में साफ कहा कि हर शादी-विवाह की वीडियोग्राफी कराएं। यदि कोई कोरोना का उल्लंघन करें, तो संबंधित थाने को सूचना दें। प्राइवेट सुरक्षा गार्ड को अधिक सतर्क रहने के लिए कहें। अक्सर शादी-विवाह में चोरी की वारदातें सामने आती रही हैं। इसी तरह की बैठक सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के होटल और बारातघर संचालकों के साथ ली।

ऑटो चालक की बैठक में दिलाया संकल्प।

ऑटो चालक की बैठक में दिलाया संकल्प।

इधर, मास्क नहीं, तो ऑटो में सफर नहीं
ट्रैफिक एएसपी संजय कुमार अग्रवाल ने रविवार को शहर के ऑटो चालकों को संकल्प कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का संकल्प दिलाया। कहा कि वे मास्क नहीं, तो ऑटो में सफर नहीं का फार्मूला सख्ती से लागू करें। बैठक में करीब 100 ऑटो चालक शामिल हुए। इस दौरान उनकी समस्याओं को भी सुना। प्रेरित किया कि वे यात्रियों को मास्क पहनने के लिए कहें। सभी को माय ट्रैफिक, माय सेफ्टी, ई-एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर डीएसपी मयंक सिंह, सूबेदार अमित सिंह, राहुल सिंह व ट्रैफिक स्टॉफ मौजूद था।

ट्रैफिक एएसपी संजय कुमार अग्रवाल कोरोना गाइडलाइन की जानकारी देते हुए।

ट्रैफिक एएसपी संजय कुमार अग्रवाल कोरोना गाइडलाइन की जानकारी देते हुए।



Source link