Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मंदसौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने बंडलों को जब्त कर लिया है।
- दलौदा पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, कार व सामग्री जब्त
सादा कागजों के बंडल पर दोनों तरफ नोट लगाकर बदमाश इन्हें मार्केट में चलाने की फिराक में घूम रहे थे। मामले में दलौदा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार व सामग्री को जब्ती में लेकर पुलिस जांच में जुटी है। दलौदा थाना प्रभारी एसआई अमित सिंह कुशवाह ने बताया, वाहन चैकिंग के दौरान कार (एमपी14सीबी 4065) को रोक कर तलाशी ली। कार में 100 व 500 के नोट के बीच कागज के बंडल मिले। बंडल जब्त कर बिल्लौद निवासी कादम पिता सलाम खां (40) ख, सद्दाम पिता बाबू खां (27) व दलौदा निवासी सद्दाम पिता कल्लू खां (35) को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी कुश्वाह के अनुसार मामले में जांच की जा रही है।
गड्डी को भी रंग दिया
किसी को पहचान में ना आए, इसलिए बदमाशों ने पूरे बंडल को स्कैच पेन से रंग भी दिया था। इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।