महाकाल थाने का मामला: सेटटाॅप बॉक्स लेनदेन में धोखाधड़ी की रिपोर्ट, केबल संचालक ने भी एसपी से शिकायत की

महाकाल थाने का मामला: सेटटाॅप बॉक्स लेनदेन में धोखाधड़ी की रिपोर्ट, केबल संचालक ने भी एसपी से शिकायत की


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

महाकाल थाने में मामला दर्ज

एसीएन कंपनी के संचालक संजीव अग्रवाल ने कंपनी के राजेश सिंह निवासी इंदौर के माध्यम से महाकाल थाने में केबल संचालक उमर खान निवासी जयसिंहपुरा के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट की।

आरोप लगाया कि खान ने झूठ बोलकर कंपनी से सेटटॉप बॉक्स लिए और फिर वापस नहीं लौटाए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद खान की तरफ से भी एसपी सत्येंद्र शुक्ल को झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की शिकायत की गई।

खान ने आरोप लगाया कि इंदौर के संजय अग्रवाल से उन्हें 35 से 40 लाख रुपए लेना है। 14 जुलाई को अग्रवाल को मेल किया था व 10 नवंबर को कंपनी के एग्रीमेंट के हिसाब से संबंधित थाना हीरानगर इंदौर में शिकायत की थी। उक्त शिकायत के बाद साजिश के तहत अग्रवाल ने रिपोर्ट की।



Source link