Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बड़ामलहरा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
थाना क्षेत्र के ग्राम बमनी में मूक बधिर युवक ने वृद्ध महिला के पैर के ऊपर से बाइक निकाल दी। पैर के ऊपर से बाइक निकल जाने दो पक्ष आपस मे भिड़ गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले।
इस विवाद में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हुए, पुलिस ने दोनों पक्ष पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शाम करीब 6 बजे बमनी गांव का मूक बधिर राकेश पिता राम प्रसाद अहिरवार 18 वर्ष बाइक पर रमेश अहिरवार व खरगा अहिरवार को बैठाकर गांव में घुमा रहा था।
इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक बहक गई और गौरिया बाई पति पोटा अहिरवार 50 वर्ष के पैर के ऊपर चढ़ गई। बाइक चढ़ने पर महिला का पैर टूट गया। इस पर दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद बढ़ा और दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडे लेकर आ गए।
दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। इस विवाद में लाठी डंडे चलने पर एक पक्ष से गौरिया बाई, चंद्रकली, भगवानदास, गढ़ोई वाली, रानू घायल हो गई, जबकि दूसरे पक्ष के राकेश अहिरवार, जमुना अहिरवार, रमेश अहिरवार, खरगा अहिरवार और मथुरा अहिरवार को गंभीर चोटें आईं।
घायलों का बड़ामलहरा अस्पताल में इलाज किया गया, जबकि गौरिया बाई की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया। दोनों पक्षों पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।