- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- It Is Necessary To Wear A Mask In Kovid, It Should Also Be Kept Away From The Crowd, Otherwise It Kills.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रूपसिंह स्टेडियम में बिना मास्क के पकड़े गए युवकों से निबंध लिखवाए गए
कोविड में मास्क पहनना जरूरी है, भीड़ से भी दूर रहना चाहिए, नहीं तो जान चली जाती है। इस तरह लश्कर निवासी श्याम शर्मा ने कोरोना पर निबंध लिखा है। दरअसल, बिना मास्क पहने सड़क पर निकलने वालों को जिला प्रशासन पकड़कर रूपसिंह स्टेडियम पहुंचा रहा है। यहां खुली जेल बना रखी है। मास्क न पहनने वालों को दो घंटे तक यहां रखा जाता है और कोरोना और उसके बचाव विषय पर निबंध लिखवाया जाता है। बिना मास्क के पकड़े गए लोगों को निबंध लिखना काफी भारी पड़ रहा है।
यदि आप शहर में बिना मास्क पहनकर घूमने के आदि हो, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि जिला प्रशासन ने अब मास्क पहनने की आदत डलवाने का नया तरीका निकाला है। सिटी सेंटर में कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम को खुली जेल का रूप दिया गया है। शहर में प्रशासन की अलग-अलग चार टीमें घूम रहीं हैं। जो भी व्यक्ति बिना मास्क के मिलता है, उसे उठाकर यहां छोड़ जाते हैं। इसके बाद दो घंटे तक यहीं रखते हैं और उनसे कोरोना और उसके बचाव पर निबंध लिखवाया जाता है, तभी उनको घर जाने दिया जाता है। चालान तक तो ठीक था, लेकिन कुछ बिना पढ़े लिखे लोगों पर यह निबंध लिखना और दो घंटे तक बंद रहना भारी पड़ रहा है।
रोचक है निबंध
- नया बाजार से श्याम शर्मा को बिना मास्क के पकड़ा है। जब उनको बैठाकर कोरोना पर निबंध लिखने को कहा तो उनकी सांसें फूल गईं। बहुत प्रयास के बाद चार लाइन लिखीं जो उनको ही समझ में आ सकती थीं। कोरोना को कोवेड लिखा और बताया उससे जान भी जा सकती है। भीड़ से दूर रहना चाहिए।
- – नया बाजार से पकड़े गए नीरज प्रजापित अपनी दुकान के बाहर बिना मास्क के खड़े थे। उनको पुलिस पकड़कर खुली जेल में ले आई। यहां उनसे कोविड-19 पर निबंध लिखने को कहा गया। बहुत मुश्किल के बाद 7 लाइन लिखकर दीं। निबंध लिखने में लोगों को पसीना आ रहा था