रात को कर्फ्यू में रोकी मंत्री की कार, मिला इनाम: ऊर्जा मंत्री ने मुस्तैद पुलिस जवान, अफसरों की थपथपाई पीठ, बोले ऐसे ही करो चेकिंग

रात को कर्फ्यू में रोकी मंत्री की कार, मिला इनाम: ऊर्जा मंत्री ने मुस्तैद पुलिस जवान, अफसरों की थपथपाई पीठ, बोले ऐसे ही करो चेकिंग


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में टीवी स्क्रीन पर ऊर्जा मंत्री ने समझा पुलिस कैसे रखती है शहर पर निगरानी

विशेष चेकिंग में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की गाड़ी को रोककर चेक करने वाले पुलिस अफसरों और जवानों को सम्मान मिला है। खुद मंत्री ने उतरकर पूरी गाड़ी चेक कराई और मौके पर ही पीठ थपथपाई। रविवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस कर्मियों के साहस की सराहना की। साथ् ही सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर यह भी देखा कि कैसे पुलिस पूरे शहर पर निगरानी रखती है यातायात कन्ट्रोल करती है।

शनिवार रात पुलिस कप्तान अमित सांघी के निर्देश पर पूरे शहर में रात 10.30 से 11.30 के बीच विशेष चेकिंग शुरू की गई थी। हजीरा थानाक्षेत्र के चार शहर का नाका पर रात 12 बजे मंत्री तोमर अपनी गाड़ी से बिना फॉलो वाहन के जा रहे थे। इस पर वहां मौजूद थाना प्रभारी मनोज शर्मा और उनके बल ने तत्काल उनकी कार को रोक लिया। कार को रोककर गाड़ी को चेक करने लगे। यह देखकर मंत्री तोमर गाड़ी से बाहर निकले। ऊर्जा मंत्री को देखकर पुलिस जवान और अफसर घबरा गए।उन्हें लगा कि अब उनकी नौकरी पर बात आ गई है, पर ऊर्जा मंत्री ने सभी पुलिस जवान व अफसरों को बुलाकर उनकी तारीफ की और कहा इसी तरह चेकिंग से शहर सुरक्षित हो सकेगा। इसके बाद अपनी पूरी गाड़ी की चेकिंग करने के लिए कहा। रविवार दोपहर एसपी ऑफिस पहुंचकर सभी पुलिस कर्मियों का सम्मान कर नकद इनाम दिलवाया।

इनको मिला इनाम

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा चैकिंग में लगे हुए थाना प्रभारी हजीरा मनोज शर्मा , प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान , आरक्षक जनकसिंह , भानुप्रताप सिंह , जितेन्द्र सिंह , हरिओम गुर्जर , रवि शर्मा , लवकुश सिंह , बृजकिशोर ,आरक्षक चालक जितेन्द्र जादौन 500-500 रुपए का नकद इनाम दिया है।



Source link