रेनॉ क्विड
यदि आप इस कार को एसबीआई (SBI) से फाइनेंस कराते है. तो आपको 7.75 प्रतिशत का ब्याज देना होगा और इसकी मासिक EMI 4,327 रुपये होगी. ऐसे में आप इस कार की सभी EMI 7 साल में चुकता कर सकते है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 29, 2020, 9:24 AM IST
Renault Kwid को खरीदें केवल 144.23 रुपये प्रतिदिन की EMI पर- रेनॉ की Kwid कार मालेज के मामले में सबसे जबरदस्त कार है. इस कार की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2,99,800 रुपये से शुरू होती है. यदि आप इस कार को खरीदते है. तो आपको ये कार दिल्ली में ऑन रोड 3,29,835 रुपये की पड़ेगी. जिसमें आरटीओ के 11,992 रुपये और इंश्योरेंस के 18,043 रुपये शामिल है. ऐसे में यदि आप इस कार को 50 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके खरीदते है. तो आपको केवल 144.23 रुपये प्रतिदिन की किस्त देनी होगी.
यह भी पढ़ें: घर के आराम में बैठकर पसंद करें TVS बाइक, कंपनी ने लॉन्च किया ये ऐप
7 साल तक देनी होगी EMI- यदि आप इस कार को एसबीआई से फाइनेंस कराते है. तो आपको 7.75 प्रतिशत का ब्याज देना होगा और इसकी मासिक EMI 4,327 रुपये होगी. ऐसे में आप इस कार की सभी EMI 7 साल में चुकता कर सकते है. अगर 4,327 रुपये की मासिक EMI को प्रतिदिन के हिसाब से देखें, तो आपको हर रोज मात्र 144.23 रुपये देना होगा.यह भी पढ़ें: टाटा इन कारों का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द करेगी लॉन्च, जानिए लॉन्चिंग डेट और कीमत
Renault Kwid का इंजन- रेनॉ की इस कार में 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन का विकल्प का इंजन मिलता है. Renault Kwid का 0.8-लीटर इंजन 5600 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है. वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है.