IND VS AUS: विराट कोहली ने कहा-ऑस्ट्रेलिया ने हमें चित कर दिया (PHOTO-ICC)
India vs Australia 2020: भारत ने सिडनी में दूसरा वनडे मैच भी गंवाया, 51 रनों से मिली हार के बाद सीरीज हाथ से गई
- News18Hindi
- Last Updated:
November 29, 2020, 6:07 PM IST
विराट कोहली ने माना ऑस्ट्रेलिया का लोहा
विराट कोहली अकसर आक्रामक मूड में रहते हैं और वो कभी हार ना मानने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मैच में हार के बाद विराट कोहली ने माना कि ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें वनडे सीरीज में चित कर दिया. विराट कोहली ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने हमें पूरी तरह पराजित किया. हम गेंद से बिलकुल असरदार नहीं रहे और हमारी लेंग्थ अच्छी नहीं थी. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी मजबूत है और वो हालात को अच्छे से जानते हैं.’
विराट कोहली ने आगे कहा, ‘ये लक्ष्य बहुत बड़ा था, एक या दो विकेट नेट रनरेट को ऊपर ले गया और इसलिए हमें लगातार हिटिंग करनी थी. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैदान पर अच्छे मौके बनाए, उनकी फील्डिंग अच्छी रही और यही उनकी जीत की वजह भी रही.’ विराट कोहली ने आगे कहा, ‘अगर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल अंत तक खेलते तो हम शायद मैच जीत सकते थे.’