पहला वनडे भारत ने 66 रन के बड़े अंतर से गंवा दिया था (PC-BCCI)
इसी मैदान पर पहला वनडे मैच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था
- News18Hindi
- Last Updated:
November 29, 2020, 8:51 AM IST
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा बदलाव किया है. मार्कस स्टोइनिस दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह हेनरिक को शामिल किया गया है. दरअसल पहले वनडे स्टोइनिस के बाजू में खिंचाव आ गया था और मैक्सवेल ने उनके ओवर को पूरा किया था.
फिंच ने कहा कि यह विकेट अच्छा था, थोड़े से ड्यू के साथ यह अच्छा मिला. आज यह विकेट ड्राइ हो सकता है और खेल जैसे जैसे आगे बढ़ेगा, यह धीमा होगा. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पिछली हार पर कोई बहाना नहीं. हमने लंबा खेल नहीं खेला था, इसी वजह से 30 ओवर के बाद शरीर ने थोड़ा ठोस होना शुरू कर दिया था. टीम जानती हैं कि आज हमें क्या जरूरत है. पिछले वनडे में धवन और हार्दिक पंड्या की बड़ी साझेदारी ने हमें खेल में बनाए रखा. उससे हम बहुत सकारात्मक चीजें ले सकते हैं.
Ind vs Aus Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, टीम इंडिया की पहले गेंदबाजी
IND VS AUS: विराट कोहली पर भरोसा करना टीम इंडिया को पड़ेगा भारी, जानिए क्यों?
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल