विराट कोहली के जाने के बाद टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी संभालेंगे अजिंक्य रहाणे
उम्मीद है कि विराट कोहली की गैर मौजूदगी में उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम की कप्तानी संभालेंगे, लेकिन टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर क्रिकेट दिग्गजों में मतभेद भी हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 29, 2020, 3:00 PM IST
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने इंडिया टुडे इंस्पिरेशन में कहा, ”यदि मुझे ऑस्ट्रेलियन दौरे (India vs Australia) से पहले टीम इंडिया का चयन करने का मौका मिलता तो मैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाता. यह जानते हुए कि विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद वापस लौट जाएंगे. क्योंकि यदि विराट नहीं हैं तो उन्हें ही टीम की कप्तानी मिलनी चाहिए.”
Ind vs Aus: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार 62 गेंदों में ठोका शतक
2015 विश्व कप विजेती टीम के कप्तान क्लार्क ने कहा, ”रोहित शर्मा की कप्तानी शानदार है. आईपीएल में उन्होंने एक बार फिर यह साबित किया कि वह लीडरशिप को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. मुझे लगता है कि किसी भी फॉर्मेट में उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी करनी चाहिए, जब विराट कोहली ना हों. ऐसे में मैं अपनी सारी शक्ति इस बात में लगा देता और चाहता कि वह विराट कोहली को अनुपस्थिति में 6 नंबर पर बल्लेबाजी करें. जब विराट चलें जाए, तब उन्हें लीडरशिप संभालनी चाहिए.”उन्होंने कहा, ”मुझे अजिंक्य रहाणे भी पसंद हैं. वह महान खिलाड़ी हैं. उनकी कप्तानी भी ठीक है. वह काफी अच्छे कप्तान हैं. उन्हें सही अवसर की तलाश है. यदि आप विराट की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीत लेते हैं तो इतिहास बनाएंगे. अगर आप विराट की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हरा देते हैं तो आप सालभर तक जश्न मना सकते हैं. यह एक अविश्वसनीय जीत होगी. मुझे लगता है कि भारतीय खिलाड़ियों को इसे इस तरह से देखना चाहिए. उन्हें विश्वास करना होगा कि ऑस्ट्रेलियन टीम को हराने के लिए वे काफी अच्छे हैं.”
एरॉन फिंच के पेट पर लगी नवदीप सैनी की बाउंसर, केएल राहुल ने लिए मजे- VIDEO
कुछ लोग विराट की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा का नाम कप्तान के रूप में ले सकते हैं, लेकिन टीम प्रबंधन रहाणे का समर्थन करेगा. खासकर इसलिए क्योंकि अभी टेस्ट टीम में रोहित की जगह भी पक्की नहीं है. भारतीय ओपनर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले 11 दिसंबर को फिटनेस टेस्ट से भी गुजरना है. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी. रोहित पहले दो टेस्ट से बाहर रहेंगे. लिहाजा दूसरे टेस्ट में कप्तानी करने के बाद अजिंक्य रहाणे आसानी से रोहित के लिए जगह नहीं बनाएंगे.