नई दिल्ली: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में आज सुबह बजे भारतीय समयनुसार सुबह 9:10 से सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है. थोड़ी देर में टॉस किया जाएगा. 27 नवंबर को इसी मैदान पर सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टीम इंडिया (Team India) को 66 रनों से मात दी थी.
भारत की संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवीद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
भारत की पूरी टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी , शार्दुल ठाकुर.
यह भी पढ़ें- जब Sydney में फील्डिंग करते वक्त David Warner को चढ़ा डांस का बुखार, देखिए VIRAL VIDEO
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा
ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क , एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबोट, एश्टोन एगर, कैमरन ग्रीन, मोइजेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाये,डेनियल सैम्स, मैथ्यू वेड.
मैच शुरू होने का वक्त: भारतीय समयनुसार सुबह 9:10 बजे
मैदान: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, न्यू साउथ वेल्स