प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- AFP Relaxnews)
ओमेगा सेइकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) का इरादा अगले दो साल में टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर कार्गो वाहन और एक ट्रैक्टर सहित कई इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने का है.
मैन्युफैक्चरिंग कारखाने लगाएगी ओमेगा सेकी
दिल्ली के एंग्लियन ओमेगा ग्रुप (Anglian Omega Group) की इकाई ओमेगा सेकी की योजना देश के विभिन्न हिस्सों में मैन्युफैक्चरिंग कारखाने लगाने की भी है. ओमेगा सेकी के दिल्ली/एनसीआर में कई मैन्युफैक्चरिंग संयंत्र हैं. कंपनी की योजना अगले साल के अंत तक देशभर में अपनी डीलरशिप की संख्या 200 तक करने की है.
ये भी पढ़ें- महामारी की वजह से निजी वाहनों का महत्व बढ़ा, लोगों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का आकर्षण घटा200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना
एंगलियन ओमेगा ग्रुप के चेयरमैन उदय नारंग ने कहा कि कंपनी ने इन परियोजनाओं पर शुरुआत में 200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के फाइनेंस के लिए 1 हजार करोड़ रुपये और जुटाने की योजना बना रही है.
नारंग ने कहा, ”हम कारखाने लगाएंगे, हम उत्पाद पेश करेंगे. अगले कुछ साल तक हमारा बिना रुके आगे बढ़ने का इरादा है.” उन्होंने कहा कि कंपनी विभिन्न परियोजनाओं के लिए कई मार्गों से धन जुटाएगी.
यह भी पढ़ें: रेनॉ की इस कार को खरीदें केवल 144 रुपये प्रतिदिन की EMI पर, जानिए पूरी स्कीम
ओमेगा सेकी मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक देव मुखर्जी ने कहा कि कंपनी अगले साल अप्रैल तक यात्री और ढुलाई खंडों के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया पेश करेगी. वहीं चार-पहिया कार्गो वाहन और ट्रैक्टर 2021 के अंत तक 2022 की शुरुआत में पेश किया जाएगा.
हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किए थे 3 इलेक्ट्रिक व्हीकल, मार्च 2021 से शुरू होगी आपूर्ति
हाल ही में ओमेगा सेइकी मोबिलिटी ने कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल श्रेणी में तीन इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) पेश किए हैं. कंपनी ने थ्री-व्हीलर मालवाहन ‘सन री’ (Sun Ri), ई-रिक्शा ‘राइड’ (Ride) और ऑटोरिक्शा ‘स्ट्रीम’ (Stream) पेश किए हैं. कंपनी की योजना अगले साल मार्च से इसकी आपूर्ति करने की है.