Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने बंद किया.
Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर 2018 में लॉन्च हुआ था. जिसे लोगों ने खासा पसंद किया. इसके बाद कंपनी ने Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेट वेरिएंट 450 Plus और 450X लॉन्च किए. कंपनी ने इन दोनों स्कूटर में Ather 450 के मुकाबले ज्यादा बेहतर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 30, 2020, 8:46 AM IST
इन शहरों पर कंपनी का फोकस- Ather Energy ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल को बढ़ाने के लिए देश के अन्य शहरों में भी शोरूम खोलने का फैसला किया है. इसके लिए कंपनी Ather 450X और Ather 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे ,दिल्ली, कोच्चि, कोझिकोड, कोयम्बटूर और कोलकाता जैसे नए शहरों में प्रॉडक्ट डिलीवरी पर फोकस कर रही है.
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड Himalayan का नया एडिशन जल्द होगा लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमतऐसे खरीदें सेकंड हैंड Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर- Ather Energy ने सेकेंड हैंड 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए Ather Certified Pre-owned सर्विस शुरू की है. यदि आप सेकेंड हैंड Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है. तो इस सर्विस का फायदा उठा सकते है. कंपनी के अनुसार Ather Certified Pre-owned सर्विस के जरिए आप सीधे Ather 450 के ओनर्स से जुड़ सकते हैं. वहीं कंपनी ने सेकेंड हैंड स्कूटर की क्वालिटी के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रोग्राम के तहत दोबारा बिक्री के लिए रखा जाने वाले हर सेकंड हैंड Ather 450 स्कूटर के साथ एथर हेल्थ सर्टिफिकेट रहता है. यह सर्टिफिकेट स्कूटर के हर पहलू की कॉम्प्रिहैन्सिव डेटा बेस्ड जांच के आधार पर जारी किया जाता है.
यह भी पढ़ें: ये 15 बैंक दे रहे सस्ता कार लोन, फटाफट चेक करें हर महीने कितनी चुकानी होगी EMI
कंपनी जल्द लाएंगी 135 पब्लिक फास्ट चार्जिंग प्वॉइंट्स- Ather Energy ने साल के आखिर तक 11 शहरों में 135 पब्लिक फास्ट चार्जिंग एथर ग्रिड प्वॉइंट्स लगाने की योजना बनाई है. बता दें एथर ग्रिड अभी फ्री में बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे में 62 फास्ट चार्जिंग प्वॉइंट्स के साथ उपलब्ध है.