अव्यवस्था: भैंसों के तबेले में तब्दील हो गई शहर की गलियां, लोगों को हो रही परेशानी

अव्यवस्था: भैंसों के तबेले में तब्दील हो गई शहर की गलियां, लोगों को हो रही परेशानी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गलियाें में भैंस बंधने से इस तरह परेशानी हाे रही है राहगीराें काे।

  • भैंस मालिकों के अतिक्रमण व दादागिरी से जनता परेशान, विरोध करने पर मारने पीटने आमादा हो जाते हैं

ग्रामीण क्षेत्रों से आकर शहर में बसे पशु पालकों द्वारा गली मोहल्लों में मकान तो बना लिए गए हैं, लेकिन उनके पास अपने मवेशियों को रखने के लिए जगह नहीं है। सार्वजनिक मार्गों पर मवेशी बांधकर रास्ता जाम कर रहे हैं तथा लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। विरोध करने पर यह मवेशी पालक लोगों से मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। इस मामले में नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे मवेशी पालकों की हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने शहर की तमाम गलियों को पूरी तरह से अवरुद्ध कर डाला है।

यहां बता दें कि अनेक वर्षों से शहर के गोपालपुरा, गणेशपुरा, आमपुरा, महावीर पुरा, रामनगर, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित तमाम इलाकों में गांव से दूध का व्यापार करने के लिए हजारों की संख्या में किसान मवेशी लेकर शहर के मोहल्लों में मकान बनाकर रहने लगे हैं। इनके पास रहने को मकान तो है, लेकिन मवेशी रखने के लिए जगह नहीं है। जिससे सार्वजनिक मार्ग भैंसों के तबेले में तब्दील हो गए हैं।

कई बार लोगों ने विरोध किया तो नौबत झगड़े तक आ गई। इसलिए आमजन भी मजबूर एवं निराश होकर इन मोहल्लों में निवास कर रहे हैं। पूर्व में नगर निगम मुरैना के अधिकारियों ने निर्देश जारी किए थे कि गली मोहल्लों में मवेशियों को बांधने वाले मवेशी पालक उन्हें अपने घरों में बांधे और सड़क पर गंदगी ना फैलाएं, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ है ।

शहर के कई इलाकों में पशुपालकों द्वारा पानी की अत्याधिक बर्बादी की जा रही है। क्योंकि पशुपालक सुबह-शाम घंटों तक समर्सिबल चलाकर पशुओं को नहलाते हैं और सड़कों को धोते रहते हैं। जिससे पानी की अत्यधिक बर्बादी हो रही है।



Source link