कृपया ध्यान दें, इन ट्रेनों के समय में बदलाव: डॉ. अम्बेडकर नगर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस, डॉ. अम्बेडकर नगर – कामाख्या एक्सप्रेस, इंदौर-हावड़ा सुपरफास्ट 2 से 5 मिनट देरी से दौड़ेंगी

कृपया ध्यान दें, इन ट्रेनों के समय में बदलाव: डॉ. अम्बेडकर नगर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस, डॉ. अम्बेडकर नगर – कामाख्या एक्सप्रेस, इंदौर-हावड़ा सुपरफास्ट 2 से 5 मिनट देरी से दौड़ेंगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Time Changed For Dr. Ambedkar Nagar Bhopal Intercity Express, Dr. Ambedkar Nagar Kamakhya Express, Indore Howrah Superfast

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पश्चिम रेलवे ने इंदौर से चलने वाली चार ट्रेनों के समय में 1 दिसंबर से कुछ बदलाव किया है। इन ट्रेनों में डॉ. अम्बेडकर नगर – भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस, डॉ. अम्बेडकर नगर – कामाख्या एक्सप्रेस, इंदौर-हावड़ा इंदौर – सुपरफास्ट और दौंड इंदौर दौंड सुपर फास्ट ट्रेन शामिल हैं। ये ट्रेनें कई स्टेशनों पर दो से पांच मिनट देरी से पहुंचेंगी।

डॉ. अम्बेडकर नगर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस (09323/09324)

  • ट्रेन डॉ. अंबेडकर नगर से भाेपाल के लिए सुबह 6.15 बजे रवाना होगी। बीच में आने वाले स्टेशनाें के समय में रेलवे ने कुछ परिवर्तन किया है। इसमें इंदौर से ट्रेन 06.30 के बजाय 06.35 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार देवास (07.13/07.15 ), मक्सी (07.59/ 08.00), शुजालपुर 08.52/08.54) होगा। यह ट्रेन 10.55 बजे भोपाल पहुंचेगी।
  • इसी प्रकार ट्रेन भोपाल से 17.00 बजे रवाना होगी। शुजालपुर (18.23/18.25 ), मक्सी (19.14/19.15), देवास (20.32/20.34 ), इंदौर (21.35/21.40) में रहेगा। यह ट्रेन डॉ. अम्बेडकर नगर 22.15 बजे पहुंचेगी

डॉ. अम्बेडकर नगर कामाख्या (09305/09306)

  • ट्रेन 3 दिसंबर को डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन से 12.45 बजे रवाना होगी। इंदौर (13.35/13.45), देवास (14.26/14.28), उज्जैन (15.20/15.35), शुजालपुर 16.57/16.59) होगा। यह ट्रेन 13.50 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
  • इसी प्रकार ट्रेन कामाख्या से 6 दिसंबर को 05.35 बजे रवाना होगी जो शुजालपुर (01.10/01.12), उज्जैन (03.00/3.15), देवास (03.56/03.58), इंदौर (04.55/05.05) रहेगा। यह ट्रेन डॉ. अम्बेडकर नगर 06.05 बजे पहुंचेगी ।

इंदौर हावड़ा इंदौर सुपरफास्ट (02911/02912)

  • हावड़ा स्पेशल 1 दिसंबर काे इंदौर स्टेशन से 23.30 बजे रवाना होगी। देवास (23.56/23.58), उज्जैन (00,55/01.10), शुजालपुर (02.29/02.31) बजे होगा। यह ट्रेन 06.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
  • इसी प्रकार, 3 दिसंबर को ट्रेन हावड़ा से 17.45 बजे रवाना होगी। शुजालपुर (20.27/20.29), उज्जैन (21.55/22.10), देवास (22.54/22.56) रहेगा। यह ट्रेन इंदौर 00.25 बजे पहुंचेगी ।

दौंड इंदौर दौंड सुपरफास्ट विशेष (09343/09344)

  • ट्रेन 5 दिसंबर को दौंड से 2 बजे रवाना होगी। दाहोद (02.43/02.45), मेघनगर (03.09/03.11), रतलाम (04.35/04.40), नागदा (05.25/05.30), उज्जैन (06.35/06.40), देवास (07.26/07.28) होगा। यह ट्रेन 08.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
  • इसी प्रकार 4 दिसंबर को ट्रेन इंदौर से 16.30 बजे रवाना होगी। देवास (16.56/16.58), उज्जैन (17.50/17.55), नागदा (18.45/18.50), रतलाम 19.45/19.50), मेघनगर (20.53/20.55), दाहोद (21.19/21.21 ) रहेगा। यह ट्रेन दौंड 10.20 बजे पहुंचेगी।



Source link