विराट कोहली ने 22,000 रनों के आंकड़े को छूने के लिए 462 पारियां ली. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 493 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था. वहीं, ब्रायन लारा ने 511 पारियां और रिकी पोंटिंग ने 514 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया है.
भारतीय कप्तान के अब 22011 इंटरनेशनल रन हैं. तीनों फॉर्मेट में 50 के औसत से विराट ने टेस्ट में 7240 रन, वनडे में 12834 रन और टी20 इंटरनेशनल में 2794 रन बनाए हैं. (Sachin Tendulkar/Instagram)