जनता के नाम सीएम का संदेश: शिवराज ने कहा – कमलनाथ सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दी थी सीएम हेल्पलाइन योजना

जनता के नाम सीएम का संदेश: शिवराज ने कहा – कमलनाथ सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दी थी सीएम हेल्पलाइन योजना


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivraj Said Kamal Nath Government Had Put CM Helpline On Hold, Will Now Start Effectively

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने सीएम हेल्पलाइन योजना ठंडे बस्ते में डाल दी थी, अब प्रभावी तरीके से शुरू करेंगे।

  • जिलों व गांवों का औचक निरीक्षण कर जनता की समस्याओं को सुनेंगे मुख्यमंत्री
  • 3 दिसंबर को 5 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर होगी सम्मान निधि की राशि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सीएम हेल्पलाइन योजना एक बार फिर प्रभावी तरीके से शुरू की जाएगी। इस योजना को पिछली कमलनाथ सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन योजना भी फिर से शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों योजनाओं की मॉनिटरिंग मैं स्वयं करूंगा। इसके साथ ही जिलों व गांवों की जनता की समस्याएं जानने और योजनाओं की जमीनी हकीकत पता करने औचक निरीक्षण भी करूंगा।

मुख्यमंत्री ने रात 8 बजे प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय कृषि बिल, किसानों की योजनाओं, कोरोना संक्रमण की स्थिति और मिलावट पर कसावट अभियान को लेकर जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कृषि बिल को किसानों के हित में बताते हुए विपक्ष पर कटाक्ष भी किया। उन्होंने कहा कि नए कानून में किसानों को फसल बेचने की स्वतंत्रता दी गई है। वह अपनी फसल चाहे तो मंडी में बेच सकता है या फिर बाहर। किसान को फसल का ज्यादा दाम मिलता है तो किसी को तकलीफ क्यों? यदि व्यापारी ज्यादा से ज्यादा फसल खरीदना चाहता है तो लिमिट क्यों लगे? मुख्यमंत्री ने बताया कि 3 दिसंबर को प्रदेश के 5 लाख किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

सर्दी के साथ बढ़ता है कोरोना संक्रमण

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम और धार जिले में विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। सरकार के स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे। कई जिलों में कंटेनमेंट एरिया फिर से बनाए गए है। सर्दी के साथ यह संक्रमण बढ़ता है। ऐसे में ज्यादा एहतियात बरतें।

दुष्टों के लिए वज्र से कठोर है सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन देना मेरी सरकार की प्राथमिकता है। आमजन के लिए फूल से भी कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से भी कठोर है मेरी सरकार। उन्होंने कहा कि गुंडे-बदमाश, सट्टेबाज और अड़ीबाजों को छोड़ा नहीं जाएगा।

मिलावटखोरों को नहीं छोड़ेंगे

पिछले एक माह से चल रहे मिलावट पर कसावट अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निरंतर जारी रहेगा। आम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं है। ऐसे माफियाओं पर प्रभावी तरीके से कार्यवाही की जाएगी।

धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम का ड्राफ्ट तैयार

मुख्यमंत्री ने बताया कि धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस बिल को पारित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेटियों को बहला फुसला कर शादी कर धर्मांतरण कर कुचक्र चलता है। हम बेटियों को नरक में नहीं जाने देंगे। इसके लिए बिल में सख्त प्रावधान किए गए हैं।



Source link