- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- CM Shivraj Singh Came, Along With Jyotiraditya, Was Involved In The Wedding Of Orchha Union Minister Of State’s Daughter
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीएम शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सोमवार दोपहर ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आए हैं। उनके साथ राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। यहां एयरपोर्ट पर कुछ देर ठहरने के बाद वह ओरछा के लिए रवाना हुए। ओरछा में केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल की बेटी की शादी में शामिल हुए हैं। वापस ग्वालियर आए और यहां से अपने विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
केन्द्रीय राज्यमंत्री पर्यटन प्रहलाद पटेल के यहां सोमवार को बेटी की शादी है। शादी समारोह ओरछा से किया ज रहा है। इसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भोपाल से विशेष विमान के जरिए ग्वालियर पहुंचे। यहां ग्वालियर एयरपोर्ट पर वह करीब 15 मिनट ठहरे हैं। इस दौरान जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता, जिला अध्यक्ष ने उनका स्वागत कर मुलाकात की है। शहर के अफसरों से सीएम ने चर्चा की है। सूत्रों से पता लगा है कि शहर के कुछ प्रोजेक्ट पर उन्होंने बातचीत की है। इसके बाद वह यहां से हेलीकॉप्टर से ओरछा के लिए रवाना हो गए। ओरछा में केन्द्रीय राज्यमंत्री की बेटी की शादी में शिरकत की फिर सोमवार शाम 5.45 बजे वापस ग्वालियर आए हैं। यहां से विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम ने कलेक्टर से किस प्रोजेक्ट पर चर्चा की है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।