- Hindi News
- Local
- Mp
- CM’s Instructions Incident Is Serious, Investigation Should Be Taken And Action Should Be Taken Against The Culprits
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहडोल के जिला अस्पताल में 24 घंटे के दौरान 6 नवजातों की मौत की घटना पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई।
- अपर मुख्य सचिव को सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
शहडोल के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 6 नवजातों की मौत की घटना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान को निर्देश दिए हैं कि घटना गंभीर है। लिहाजा इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच रिपोर्ट जल्दी से जल्दी देने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर अपने निवास पर बैठक बुलाई थी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने घटना की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच पर एक रिपोर्ट जिला चिकित्सा अधिकारी से मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना गंभीर है। उन्होंने निर्देश दिए कि यह देखें कि इस घटना की जड़ में कहीं लापरवाही तो नहीं। बच्चों के इलाज में कहीं भी व्यवस्थाओं में कमी है, तो उसे दूर किया जाए। वेंटिलेटर एवं अन्य उपकरणों का समुचित प्रबंध हो। आवश्यक हो तो विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं ली जाए। जिला, संभाग और राजधानी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस घटना को गंभीरता से लें और आवश्यक हो तो जबलपुर से डॉक्टरों की टीम शहडोल भेज कर अन्य ऐसे रोगी बच्चों का इलाज किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों विशेषकर बच्चों में निमोनिया आदि की स्थिति पर नजर रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित थे।