Raza Hasan Expelled: रजा हसन को पीसीबी ने घरेलू सीजन से बर्खास्त किया (फोटो-रजा हसन फेसबुक)
कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के दोषी पाकिस्तानी खिलाड़ी रजा हसन (Raza Hasan) पर पीसीबी की बड़ी कार्रवाई, घर भेजा गया
- News18Hindi
- Last Updated:
November 30, 2020, 6:56 PM IST
रजा हसन पर बड़ी कार्रवाई
बाएं हाथ के स्पिनर रजा हसन ने (Raza Hasan) लाहौर में बिना मेडिकल टीम की इजाजत के बायो-सिक्योर इलाका पार किया. जिसके बाद पीसीबी ने उनपर बड़ी कार्रवाई की. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक रजा हसन ने बाहर जाने से पहले किसी की इजाजत नहीं ली. पीसीबी के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर नदीम खान ने कहा, ‘ये बेहद दुखद है कि इतनी चेतावनियों और शैक्षणिक कार्यक्रम चलाने के बावजूद कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. रजा हसन ने गलती की है और अब उन्हें पूरे घरेलू सीजन से बर्खास्त कर दिया गया है.’
नदीम खान ने आगे कहा, ‘कोविड-19 नियमों के उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों को माफ नहीं किया जाएगा, हम किसी दूसरे खिलाड़ी की जान से खिलवाड़ नहीं कर सकते. मुझे उम्मीद है कि रजा हसन अपने इस गैरजिम्मेदाराना रवैये को सही करेंगे.’ बता दें पाकिस्तान की टीम अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उसके खिलाड़ी क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए थे. जिसके बाद न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तान को दौरा रद्द करने की धमकी दी थी.IND VS AUS: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, एक मैच में 24 छक्के जड़ने वाला बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
रजा हसन का करियर
28 साल के रजा हसन बाएं हाथ के स्पिनर हैं. उन्हें टी20 स्पेशलिस्ट माना जाता है. रजा हसन ने पाकिस्तान के लिए 1 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. हसन के नाम कुल 11 इंटरनेशनल विकेट हैं.