फायरिंग का LIVE VIDEO: मुरैना में बाजरा तुलाने आए किसानों में झगड़ा; एक किसान ने फायरिंग की, छर्रे लगने से दो घायल

फायरिंग का LIVE VIDEO: मुरैना में बाजरा तुलाने आए किसानों में झगड़ा; एक किसान ने फायरिंग की, छर्रे लगने से दो घायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना18 मिनट पहले

घटना मुरैना के पिड़ावली सोसाइटी की है। विवाद पहले बाजरा तुलाने को लेकर हुआ था।

पिड़ावली सोसाइटी के खरीद केंद्र पर बाजरा तुलाने आए किसान रविवार दोपहर झगड़ गए थे। उनमें मारपीट हो गई थी और एक किसान ने फायरिंग कर दी थी। घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

बाजरा पहले तुलाने पर विवाद हुआ था
गल्ला मंडी स्थित पिड़ावली सोसाइटी पर गंजरामपुर के किसान केशव शर्मा और गोलू शर्मा पहुंचे थे। टोकन के हिसाब से केशव का नंबर आया तो पिड़ावली के किसान ने अपनी ट्रॉली को आगे ले जाने की कोशिश की। पिड़ावली के किसान ने दबंगई दिखाते हुए कहा कि पहले हमारी ट्रॉली के बाजरा की तौल होगी।

इस बात पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। पिड़ावली के किसानों ने फायरिंग कर दी थी। गोली के छर्रे लगने से केशव और गोलू घायल हो गए थे। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी ब्रजेन्द्र गुर्जर, खैरू गुर्जर, भूरा शर्मा व विशंभर के लड़के के रिपोर्ट दर्ज की है।



Source link