- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Sold The Same Flat To Two People, Canada Absconding After Covering All The Assets, Police Will Take Help Of Interpol For Arrest
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओमती पुलिस स्टेशन
- ओमती पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला, पासपोर्ट निरस्त कराने की भी होगी कार्रवाई
शहर के नामी बिल्डर ने एक ही फ्लैट दो लोगों को बेच कर लाखों रुपए हड़प लिए। ऐसा उसने कई लोगों के साथ किया है। ओमती पुलिस ने सोमवार को आरोपी बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी है। बिल्डर के बारे में चौंकाने वाली बात ये सामने आई कि वह अपनी सारी संपत्ति बेच कर तीन महीने पहले ही कनाडा शिफ्ट हाे चुका है। अब उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस इंटरपोल की मदद लेने की बात कह रही है। उसका पासपोर्ट भी निरस्त कराया जाएगा।
दो साल पहले खरीदा था 42 लाख रुपए में फ्लैट
ग्वारीघाट आदर्श नगर निवासी मोहित बिल्डर दो साल पहले तक शहर का नामी बिल्डर था। उसने तिलहरी में फ्लैट बनाए-बेचे थे। सोमवार को ओमती थाने में सदड़िया रेसीडेंसी ब्यौहारबाग निवासी प्रवीण सिंह बघेल ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। एसपीएस बघेल के मुताबिक प्रवीण सिंह ने मोहित राय से वार्ड नंबर 69 तिलहरी में मोहित स्काई लाइन में फ्लैट नंबर 211 को 42 लाख रुपए में खरीदा था। मोहित ने पैसे लेकर फ्लैट उसके नाम पर पंजीयन भी करवा दिया था।
बैंक में फ्लैट गिरवी रखकर लिया था कर्ज
इस फ्लैट को उसने यूनियन बैंक राइट टाउन में 33.60 लाख रुपए में कर्ज लेकर खरीदा था। फ्लैट का कब्जा भी उसे दे दिया। छह सितंबर 2020 को वह फ्लैट का पुताई कराने पहुंचा तो देखा कि वहां पर संदीप छाबड़ा की नेम प्लेट लगी थी। पूछने पर बताए कि यह फ्लैट उसने मोहित राय से उसके जीजा अनुराग बडेरिया ने 26 लाख 50 हजार रुपए में दिलवाया है। मोहित राय ने बिक चुके फ्लैट को फर्जी तरीके से फिर से किसी और को बेच दिया।
कई और लोगों को लगाई है चपत
बिल्डर मोहित राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद छह और पीड़ित ओमती थाने पहुंचे। इन लोगों से भी मोहित इसी तरह लाखों रुपए लेकर फ्लैट की रजिस्ट्री की और फिर उसे किसी और को बेच दिया। अब एक ही फ्लैट के कई मालिक हो गए हैं, जो आपस में लड़ रहे हैं। अन्य लोग की शिकायत पर ओमती पुलिस और एफआईआर करने की तैयारी में है।
एक वर्ष पहले खा लिया था जहर
मोहित बिल्डर ने 24 दिसंबर 2019 को जहर खा लिया था। उसे घर के सामने बेसुध हालत में मिलने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब उसने बताया था कि व्यवसाय के सिलसिले में उसने कुछ लोगों से ब्याज पर पैसे उठाए थे। तीन से छह प्रतिशत की दर पर वह ब्याज की रकम चुका रहा था। उसने शहर में कई कॉलोनियां बनाई है। कई बड़े बिल्डर उसके व्यवसाय में साझीदार भी थे। नोटबंदी के बाद उसकी आर्थिक हालत बिगड़ गई थी।
तीन महीने पहले कनाडा भागा
मोहित राय के खिलाफ दर्ज होने के बाद पुलिस ने पता किया तो मालुम चला कि तीन महीने पहले ही वह कनाडा भाग गया। उसने ग्वारीघाट स्थित आदर्श नगर की अपनी दो से ढाई करोड़ का मकान भी बेच दिया है। परिवार में एक बेटी, पत्नी व मां है। सभी को लेकर वह कनाडा में शिफ्ट हो चुका है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए जो भी जरूरी प्रक्रिया होगी, अपनाई जाएगी। पासपोर्ट भी निरस्त कराएंगे।