मटन मार्केट: बाकुंड नदी किनारे मिला गोवंश का कटा सिर, पुलिस ने शिकायत पर दर्ज की एफआईआर

मटन मार्केट: बाकुंड नदी किनारे मिला गोवंश का कटा सिर, पुलिस ने शिकायत पर दर्ज की एफआईआर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बड़वानी25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के मटन मार्केट के पास व बाकुंड नदी किनारे गाेवंश का कटा हुआ सिर रविवार दोपहर को मिला। इस पर हिंदू समाज सहित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश है। बजरंग दल व हिंदू जागरण मंच व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने पुलिस गोवंश की हत्या पर रोक लगाने व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। बजरंग दल के जितेंद्र राठौर ने बताया रविवार को नदी किनारे गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने की सूचना मिली। जिस पर संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बुलाकर सिर का पोस्टमार्टम कराया। साथ ही शहर में गोवंश का मांस का विक्रय करने का आरोप लगाते हुए संबंधित पर कार्रवाई करने की मांग की है। हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री नीलेश वर्मा ने कहा गाय का कटा सिर मिलना इस बात का प्रतीक है कि स्थानीय मटन मार्केट में कुछ लोग गो हत्या कर गोमांस का व्यापार कर रहे हैं। हिंदू जागरण मंच ने पूर्व में भी प्रशासन को सूचना दी थी कि शहर में कई स्थानों पर गो हत्या हो रही है। जागरण मंच ने प्रशासन से मांग करता है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया। गोवंश की हत्या नहीं रोकी गई तो मंच आंदोलन करेगा। पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर नामजद कई लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की। इस दौरान पियूष मंडलोई, धर्मेंद्र मंसद सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्रवाई की जाएगी ^नदी किनारे गोवंश का कटा हुआ सिर मिला है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की सूचना पर नामजद कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इसकी जांच कर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। ललित डांगूर, टीआई सनावद



Source link