MP में पेट्रोल डीजल सबसे ज़्यादा मंहगा होने की वजह वैट है.
मध्यप्रदेश (MP) में पेट्रोल और डीजल (petrol price hike) के दाम सबसे ज्यादा होने के पीछे वजह सबसे ज्यादा टैक्स है. यहां पर प्रदेश सरकार वेट के जरिए पेट्रोल डीजल पर मुनाफा कमा रही है.पहले जहां पेट्रोल पर कुल टैक्स 30% था जो अब 39% हो गया है. व
इस वक्त मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूला जा रहा है. यही वजह है कि इनके दाम भी आसमान छू रहे हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी के बाद विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस की मांग है कि सरकार को आम लोगों को राहत देने के लिए टैक्स कम करना चाहिए.
टैक्स की मार
मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे ज्यादा होने के पीछे वजह सबसे ज्यादा टैक्स है. यहां पर प्रदेश सरकार वेट के जरिए पेट्रोल डीजल पर मुनाफा कमा रही है.पहले जहां पेट्रोल पर कुल टैक्स 30% था जो अब 39% हो गया है. वहीं डीजल पर टैक्स 20% था जो अब 27% हो गया है. ज्यादा टैक्स की वजह से सरकार को 341 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है.4 महानगरों में आज के रेट
भोपाल
पेट्रोल – 90.15 रुपये/लीटर
डीजल – 80.23 रुपये/लीटर
जबलपुर
पेट्रोल – 90.15 रुपये/लीटर
डीज़ल 80.23 रुपय/ लीटर
इंदौर पेट्रोल 90.16 रुपए/ लीटर
डीजल – 80.23 रुपए / लीटर
ग्वालियर
पेट्रोल 90.02 रुपए /लीटर
डीजल 80.09 रुपए/ लीटर