- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh Special Train News; Indian Railways To Run Pratapgarh, Durg Rail From Tuesday
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल से दुर्ग और प्रतापगढ़ के लिए दो विशेष ट्रेन एक दिसंबर से शुरू हो रही हैं।
- इससे पहले दीपावली स्पेशल के रूप में चलाया गया था
भोपाल के रेल यात्रियों के लिए सहूलियत हो गई है। अब यहां से सीधे प्रतापगढ़ और दुर्ग के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार से शुरू हो जाएगी। यह विशेष ट्रेन अगली सूचना तक दोनों स्टेशन के बीच में चलेगी। प्रतापगढ़ और भोपाल के बीच में सप्ताह में तीन दिन रहेगी।
1.
गाड़ी संख्या : 02183
ट्रेन : भोपाल-प्रतापगढ़ (सप्ताह में तीन दिन) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
दिन : 1 दिसंबर से शुरू होगी, प्रति मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार
भोपाल स्टेशन : शाम 7.15 बजे रवाना होगी
2.
गाड़ी संख्या : 02184
ट्रेन : प्रतापगढ़-भोपाल (सप्ताह में तीन दिन) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
दिन : 2 दिसंबर से शुरू होगी, प्रति सोमवार, बुधवार एवं शनिवार
प्रतापगढ़ स्टेशन : शाम 7.10 बजे रवाना होगी
हाल्ट : यह विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, जैस एवं अमेठी स्टेशनों पर रुकेगी।
3.
गाड़ी संख्या : 02854
ट्रेन : भोपाल-दुर्ग सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
दिन : 1 दिसंबर से शुरू होगी
भोपाल स्टेशन : शाम 4.00 बजे रवाना होगी
4.
गाड़ी संख्या : 02853
ट्रेन : दुर्ग-भोपाल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
दिन : 1 दिसंबर से शुरू होगी
प्रतापगढ़ स्टेशन : शाम 6.00 बजे रवाना होगी
हाल्ट : दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, शहडोल, कटनी साउथ, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज और भोपाल में रुकेगी।