रॉयल एनफील्ड अपनी अडवेंचर बाइक Himalayan का नया एडिशन लॉन्च करने वाली है.
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) और यूके डिस्ट्रिब्यूटर MotoGB कंपनी ने इस बाइक में कुछ नए फीचर्स जोड़े है. जिसके बाद ये बाइक थोड़ी महंगी हुई है. जानकारों का मानना है कि इस बाइक कीमत रेगुलर वर्जन (Regular version) से 400 GBP यानी लगभग 39,360 रुपये महंगी होगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 30, 2020, 5:45 AM IST
Royal Enfield Himalayan के नए एडिशन की कीमत – रॉयल एनफील्ड और यूके डिस्ट्रिब्यूटर MotoGB कंपनी ने इस बाइक में कुछ नए फीचर्स जोड़े है. जिसके बाद ये बाइक थोड़ी महंगी हुई है. जानकारों का मानना है कि इस बाइक कीमत रेगुलर वर्जन से 400 GBP यानी लगभग 39,360 रुपये महंगी होगी.
यह भी पढ़ें: महामारी की वजह से निजी वाहनों का महत्व बढ़ा, लोगों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का आकर्षण घटा
नई Royal Enfield Himalayan का इंजन- रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन बाइक में BS6 कंप्लायंट 411cc का सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. बाइक का इंजन 24.3bhp का पावर और 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.यह भी पढ़ें: 34 लाख रुपये में खरीदा कार के लिए VIP रजिस्ट्रेशन नंबर 007, जानिए पूरा मामला
नई हिमालयन बाइक में 5 स्पीड कॉन्स्टैंट मेश गियरबॉक्स दिया गया है. 2020 हिमालयन मोटरसाइकिल, Classic 350 ड्यूल-चैनल ABS के बाद BS6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से आने वाली रॉयल एनफील्ड की दूसरी बाइक है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन में ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है. इसके अलावा, 2020 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में हैजार्ड स्विच, दमदार ब्रेक मैकेनिज्म और बेहतर साइड-स्टैंड दिया गया है.