लोगों में दहशत: रेसकोर्स रोड पर निगम की मुनादी; मल्टी में 70 पॉजिटिव, आधा दर्जन परिवारों ने इलाका छोड़ा

लोगों में दहशत: रेसकोर्स रोड पर निगम की मुनादी; मल्टी में 70 पॉजिटिव, आधा दर्जन परिवारों ने इलाका छोड़ा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Corporation’s Munadi On Race Course Road; 70 Positive, Half A Dozen Families Left The Area In Multi

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर (राघवेंद्र बाबा)15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कहीं मल्टी सील हुई तो सब ठप हो जाएगा

  • हकीकत: 27 लोग पॉजिटिव मिले हैं क्षेत्र में दिवाली से अब तक
  • घोषणा: 100 लोगों की मल्टी में 70 कोराेना पॉजिटिव बता दिए

रेसकोर्स रोड गली नंबर दो में रविवार दोपहर नगर निगम की गाड़ी से हुई एक मुनादी ने लोगों को दहशत में ला दिया। गाड़ी से कहा गया कि सिल्वर स्टेट मल्टी में 70 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लोग शाम तक आना-जाना कर लें, वरना बाद में बिल्कुल इजाजत नहीं दी जाएगी।

मल्टी में 40 फ्लैट हैं, जिनमें करीब 100 लोग रहते हैं। इनमें 70 के पॉजिटिव आने की सूचना से लोग घबरा गए। आधा दर्जन से ज्यादा लोग मल्टी छोड़ एक सप्ताह के लिए बाहर चले गए। निगम और प्रशासनिक अफसर बता नहीं पा रहे हैं कि मुनादी किस गाड़ी से हुई और किस आधार पर की गई। इस बीच रविवार को 523 नए केस मिले। 4 मरीजों की मौत भी हो गई।

याद आया लॉकडाउन : कहीं मल्टी सील हुई तो सब ठप हो जाएगा

नाउंसमेंट करती रही। लोग आंकड़ा सुनकर ही घबरा गए। लगा कि यदि 100 में से 70 लोग पॉजिटिव आए हैं तो कहीं मल्टी सील न हो जाए। अगर ऐसा हुआ तो सारे कामकाज ठप हो जाएंगे। सुबह से रात तक आधा दर्जन से ज्यादा परिवार यहां से रवाना हो गए। मल्टी के एक परिवार में बेटे की शादी भी है जबकि कोरोना के पहले दौर में यहां 7-8 लोग संक्रमित हुए थे। आसपास भी 10-12 से ज्यादा पॉजिटिव नहीं रहे।

निगम-प्रशासनिक अफसरों की चुप्पी

निगम गाड़ी से हुई मुनादी के कारण लोगों को हुई असुविधा पर कोई बोलने को तैयार नहीं है। निगम अफसरों से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। किसी के पास इसका कोई जवाब नहीं है कि गफलत कैसे हुई।



Source link