विवाद: पिड़ावली सोसाइटी पर बाजरा पहले तुलवाने को लेकर किसानों में झगड़ा, फायरिंग में 2 घायल

विवाद: पिड़ावली सोसाइटी पर बाजरा पहले तुलवाने को लेकर किसानों में झगड़ा, फायरिंग में 2 घायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंडी में फायरिंग के बाद खरीद केंद्र पर किसानों से जानकारी लेती पुलिस।

  • रविवार दोपहर 3 बजे की घटना, गल्ला मंडी स्थित खरीद केन्द्र पर हुआ विवाद

पिड़ावली सोसाइटी पर बाजरा की तौल को लेकर रविवार की दोपहर 3 बजे दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। पिड़ावली से आए लोगों ने बंदूक से गंजरामपुर के किसानों पर दो राउंड फायर किए। छर्रे लगने से दो व्यक्ति जख्मी हुए हैं। इससे खरीद केन्द्र पर अफरा-तफरी मच गई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और 4 लोगों के खिलाफ दफा 336 का मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को गल्ला मंडी स्थित पिड़ावली सोसाइटी पर बाजरा बेचने के लिए गंजरामपुर के किसान केशव शर्मा व गोलू शर्मा वहां पहुंचे थे। टाेकन के हिसाब से केशव शर्मा की ट्रॉली का बाजरा तुलने का नंबर आया तो पिड़ावली के किसान ने अपनी ट्रॉली को आगे ले जाने की कोशिश की। पिड़ावली के किसान ने दबंगई दिखाते हुए कहा कि पहले हमारी ट्रॉली के बाजरा की तौल होगी। चूंकि मौके पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था जिसे झगड़े को टाला नहीं जा सका।

इस हाल में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पिड़ावली के किसान अपने सिपहसालारों को दे दी तो कुछ समय तीन से चार लोग बंदूक लेकर सोसाइटी पर पहुंच गए और उन्होंने गालियां देते हुए गंजरामपुर के लोगों पर 2 फायर किए। बंदूक की गोली के छर्रे लगने से केशव शर्मा व गोलू शर्मा जख्मी हुए हैं। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी ब्रजेन्द्र गुर्जर, खैरू गुर्जर, भूरा शर्मा व विशंभर के लड़के के खिलाफ फायरिंग कर दहशत फैलाने का मुकदमा कायम किया है।



Source link