सुसाइड: दोस्त से फोन कर बोला- भाई मैंने जहर खा लिया है, अस्पताल में हुई मौत

सुसाइड: दोस्त से फोन कर बोला- भाई मैंने जहर खा लिया है, अस्पताल में हुई मौत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मृतक नितेश (फाइल फोटो)

  • फोन पर युवती से बात करते समय हुआ था झगड़ा

उज्जैन के चिमनगंजमंडी थाना क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी में रहने वाले नितेश पिता अमृतलाल सोनी (23) ने रविवार रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जहर खाने के बाद उसने दोस्त सुमित को फोन किया। बोला, भाई मैंने जहर खा लिया है। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आत्महत्या की वजह नितेश का इंदिरा नगर में रहने वाली किसी युवती से प्रेमप्रसंग बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि नितेश पटनी बाजार में एक दुकान पर नौकरी करता था। वह रोज रात में छत पर युवती से बात करता था। रविवार रात को भी वह छत पर युवती से बात कर रहा था। दोनों में किसी बात काे लेकर कहासुनी होने लगी। गुस्से में आकर नितेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हादसे के समय पिता घर में सो रहे थे। मां खाना बना रही थीं। दोनों भाई भी घर पर नहीं थे। इसी बीच जब सुमित आया तो घरवालों को हादसे की जानकारी हुई। तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। नितेश के जहर खा लेने की खबर मिलते ही युवती भी अस्पताल आई थी लेकिन हालत नाजुक देख वह चली गई। पुलिस ने मौके से जहर की पुड़िया बरामद की है।



Source link