हरकत में आया प्रशासन: कृषि अधिकारी ने दुकानों पर खड़े होकर बंटवाया खाद

हरकत में आया प्रशासन: कृषि अधिकारी ने दुकानों पर खड़े होकर बंटवाया खाद


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

खाद बंटवाते कृषि अधिकारी।

  • भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया प्रशासन

अमायन में खंडा रोड तिराहे व कुछ अन्य दुकानों पर नकली खाद बीज महंगे दामों पर धड़ल्ले से बेच रहे थे। यह खबर दैनिक भास्कर के 28 नवंबर के अंक में, किसान बोले-महंगे दामों पर बेचा जा रहा खाद, शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की गई।

खबर प्रकाशित होे के बाद मेहगांव स्थित कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अभिमन्यु पांडेय, अपने सहयोगी रंजीत सिंह कुशवाह के साथ रविवार को मय टीम के सुबह अमायन पहुंचे। यहां उन्होंने कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की। कुछ दुकानों को सील किया। इस दौरान खाद लेने आए किसानों की परेशानी को देखते हुए किसानों को लाइन में लगवाकर उचित दर पर दुकानों से खाद बंटवाया। इस दौरान करीब 50 से अधिक किसानों ने खाद खरीदा।



Source link