India vs Australia 2020: पैट कमिंस को टेस्ट सीरीज से पहले आराम दिया गया है (फोटो- कमिंस इंस्टाग्राम)
भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले डी आर्ची शॉर्ट (D’Arcy Short) ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ गए हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
November 30, 2020, 1:10 PM IST
वॉर्नर को दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद वह अपना रिहैब शुरू करने के लिए घर लौट गए. उन्हें उम्मीद है कि 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट के लिए वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
खिलाड़ियों का मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना अहम
वहीं कमिंस पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं . पहले अगस्त से सितंबर तक ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा, फिर आईपीएल और अब घर लौटने के बाद भारत के खिलाफ दो वनडे मैचों में वह व्यस्त रहे. ऐसे में बोर्ड ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले अगले चार सीमित ओवर मैचों से उन्हें आराम दे दिया है.यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: मैक्सवेल की बल्लेबाजी देख KXIP के कोच ने किया ट्वीट, बोले- गुनाह है यह
IND vs AUS: भारत के खिलाफ बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं स्टोइनिस, जानें क्यों नहीं कर पाएंगे गेंदबाजी?
शॉर्ट को टी20 टीम में वॉर्नर की जगह शामिल किया गया है, जबकि वनडे और टी20 दोनों में कमिंस की जगह को अभी तक नहीं भरा गया. कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि पैट कमिंस और डेविड वॉर्नर दोनों टेस्ट सीरीज के लिए हमारी योजनाओं में अहम है. वॉर्नर चोट पर काम कर रहे हैं, जबकि कमिंस के मामले में अहम है कि हम चाहते है कि इस मुश्किल समर सीजन में सभी खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे.