आशीष नेहरा ने विराट कोहली की उनके फैसलों के लिए आलोचना की है.
ऑस्ट्रेलिया से मिली इस हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने विराट कोहली को आवेश में आकर फैसले लेने वाला कप्तान करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने दूसरे वनडे में गेंदबाजी में किए गए बदलावों की भी आलोचना की है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 30, 2020, 4:16 PM IST
ऑस्ट्रेलिया से मिली इस हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने विराट कोहली को आवेश में आकर फैसले लेने वाला कप्तान करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने दूसरे वनडे में गेंदबाजी में किए गए बदलावों की भी आलोचना की है. नेहरा ने भारतीय कप्तान के कुछ फैसलों को जल्दबाजी में लिया गया बताया और कहा कि इसका कोई मतलब नहीं था.
‘विराट कोहली गेंदबाजी में कर रहे बहुत ज्यादा बदलाव’
आशीष नेहरा ने क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में कहा, ”दूसरे वनडे में विराट कोहली ने मोहम्मद शमी को दो ओवर दिए और फिर नवदीप सैनी को लाए. वह चाहते थे कि शमी दूसरे छोर से गेंदबाजी करें, यह मैं समझता हूं, लेकिन फिर वह नई गेंद के साथ केवल दो ओवरों के लिए जसप्रीत बुमराह का उपयोग क्यों करेंगे?” उन्होंने कहा, ”मैं मानता हूं कि विराट कोहली गेंदबाजी में लगातार बदलाव कर रहे हैं. उनके पास सिर्फ पांच बॉलिंग ऑप्शन हैं. भारत ने मयंक अग्रवाल और हार्दिक पांड्या का इस्तेमाल किया, यह मैदान पर किया गया फैसला था.”IND VS AUS: इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा- खौफ का दूसरा नाम हैं रोहित शर्मा, गैरमौजूदगी से टीम इंडिया बेहाल
नेहरा ने यह भी कहा कि 87 गेंदों पर 89 रन बनाने के बावजूद विराट कोहली भारत की रनगति के दौरान सहज नहीं दिखे. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि भारतीय कप्तान लक्ष्य का पीछा करने की जल्दी में दिखे और ऐसा लग रहा था कि भारत 475 रनों का पीछा कर रहा था ना कि 375 (390).
‘विराट कोहली अपने फैसलों में जल्दबाजी कर रहे हैं’
उन्होंने आगे कहा, ”विराट कोहली अपने फैसलों में जल्दबाजी कर रहे हैं. पिछले मैच (पहला वनडे) में भी कोहली का कैच ड्रॉप होने के बाद भी वह जल्दबाजी में नजर आए. कोहली ने 350 रनों का लक्ष्य का पीछा अपने करियर में कई बार किया है. यह उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन लगता है कि वह 475 रनों का पीछा कर रहे थे.” उन्होंने आगे कहा, ”मुझे विश्वास है कि विराट कोहली एक आवेश में आकर फैसले लेने वाले कप्तान हैं. वह अपनी गेंदबाजी में बहुत ज्यादा बदलाव कर रहे हैं. और यही एक जगह हैं, जहां उन्हें ध्यान रखने की जरूरत है.”