IND VS AUS: टीम इंडिया को तीसरे वनडे में तीन बदलाव करने चाहिए! (PHOTO-BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) में बेहद खराब रहा है. टीम ने वनडे सीरीज के पहले दोनों मैच हारकर सीरीज भी गंवा दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 30, 2020, 6:08 AM IST
नवदीप सैनी की जगह नटराजन को मौका मिले
नवदीप सैनी भले ही 150 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं लेकिन उनकी तेजी का ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को फायदा हो रहा है. यही नहीं सैनी पर डेथ ओवर्स में विश्वास नहीं किया जा सकता. उनकी यॉर्कर बिलकुल ठिकाने पर नहीं पड़ती. ऐसे में भारतीय टीम को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में नटराजन को गेंदबाजी देनी चाहिए. उनकी यॉर्कर तो अच्छी है ही साथ ही वो बाएं हाथ के गेंदबाज हैं. इससे टीम इंडिया की गेंदबाजी में थोड़ी विविधता भी आएगी.
युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका देंयुजवेंद्र चहल ने पहले दो मैचों में बेहद ही निराश किया है. ये स्पिनर दोनों मैचों में एक ही विकेट झटका है. चहल ने पहले मैच में 89 रन दे डाले और दूसरे मैच में भी वो 71 रन दे बैठे. अब चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका देने का वक्त है. कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थोड़े महंगे जरूर रहे हैं लेकिन वो 15 मैचों में 22 विकेट भी ले चुके हैं.
IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने हवा में उड़कर लपका श्रेयस अय्यर का कैच, देखने वाले रह गए हैरान- VIDEO
मयंक अग्रवाल की जगह शुभमन गिल को मौका
मयंक अग्रवाल ने वनडे सीरीज के दोनों मैचों में अच्छी शुरुआत की लेकिन वो दोनों मौकों पर बेहद ही गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए. टीम इंडिया के पास शुभमन गिल के तौर पर एक और बल्लेबाज हैं. उन्हें तीसरे वनडे में इस्तेमाल किया जा सकता है. गिल को पेस और बाउंसी पिच पर खेलना रास भी आता है.