Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बरुफाटक8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
खरगोन के बेगंदी में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा का फायनल मुकाबला बड़वानी जिले के कुंदामल की टीम ने जीता। टीम के कप्तान चरण ने बताया बेगंदी और कुंदामल के बीच स्पर्धा का फायनल मुकाबला हुआ। टॉस बेगंदी ने जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी कुंदामल की टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 89 रन बनाए। जबाव में बेगंदी की टीम 67 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच कुंदामल ने 22 रन से जीत लिया। आयोजनकर्ताओं ने बताया खरगोन के बेगंदी में 4 अक्टूबर से क्रिकेट स्पर्धा शुरू हुई थी। जो सोमवार तक चली। इस स्पर्धा में अलग-अलग स्थानों की 55 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया था। विजेता कुंदामल की टीम को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। वहीं उप विजेता रही बेगंदी की टीम को 5100 रुपए दिए गए। इस दौरान कन्हैया पाटीदार, हेमंत पाटीदार आदि खिलाड़ी मौजूद थे।