जांच: भोपाल पहुंची शहर में बन रही सीसी रोड की शिकायत, जांच टीम गठित

जांच: भोपाल पहुंची शहर में बन रही सीसी रोड की शिकायत, जांच टीम गठित


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

शाजापुर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में हो रहे सीसी रोड निर्माण की शिकायत नगरीय विकास विभाग भोपाल तक पहुंच गई है। इस पर भोपाल स्तर से शाजापुर में हो रहे सीसी रोड निर्माण की जांच के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया है। संभागीय स्तर के अधिकारियों की टीम को अगले 10 दिन में इसकी जांच कर प्रतिवेदन प्रदेश कार्यालय में पहुंचाना होगा।

ज्ञात रहे शहर में हो रहे सीसी रोड को लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं। कुछ सीसी रोड तो बनने के एक साल के अंदर ही उखड़ना शुरू हो गए। इतना ही नहीं गत दिनो एक ठेकेदार ने तो वार्ड 8 में ऐसा निर्माण किया कि बनाने के एक माह के अंदर ही खराब हो गया।

ठेकेदार के इस खेल काे भास्कर ने उजागर किया। इसके बाद नपा ने उक्त सीसी निर्माण को पूरी तरह से निरस्त कर दिया है। अब भोपाल स्तर से जांच शुरू होने पर शहर की अन्य सीसी निर्माण की भी पोल खुल जाएगी।



Source link