Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हरदा18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डीएस फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित हास्य धारावाहिक “सब झोल-झाल है” का प्रसारण पूजन मंगलवार काे शाम 4 बजे निजी एकेडमी में हाेगा। इस दाैरान धारावाहिक के लेखक स्व. डॉ. गोपाल नारायण आवटे काे श्रद्धांजलि दी जाएगी। कार्यक्रम में साहित्यकार व फिल्म समीक्षक अजातशत्रु, रंगकर्मी देवेन्द्र दुआ मौजूद रहेंगे।
मप्र एवं छत्तीसगढ़ में प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक का निर्देशन होशंगाबाद के परेश मसीह ने किया है। क्षेत्र के ईश्वर विश्नोई भी इसमें नजर अाएंगे। इस शो के एपिसोड मप्र के 5 प्रमुख न्यूज चैनलों पर नियमित प्रसारित किए जाएंगे। इसके अलावा धारावाहिक का विमोचन ग्वालियर, छतरपुर, बैतूल में हाेगा।