HF Deluxe बाइक पर हीरो मोटोकॉर्प शानदार ऑफर दे रही हैं.
इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 48 हजार 950 रुपये है. यदि आप इस बाइक को खरीदते हैं और पेटीएम से भुगतान करते हैं तो आपको 7500 रुपये कैशबैक मिलेगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 1, 2020, 6:00 AM IST
हीरो HF Deluxe का इंजन- बीएस6 एचएफ डीलक्स में ‘Xsens’ टेक्नॉलजी के साथ फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जिससे बाइक 9 परसेंट ज्यादा माइलेज और बेहतर अक्सेलरेशन देगी. हीरो की इस कम्यूटर बाइक में 97.2 cc का इंजन है. अपडेटेड इंजन 8,000 rpm पर 7.94 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मेटिओर 350 का रिव्यू, जानें किन बाइक से है दमदार
हीरो HF Deluxe के फीचर्स- नई एचएफ डीलक्स को हीरो के जयपुर स्थित रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट (R&D) हब, सेंटर ऑफ इनोवेशन ऐंड टेक्नॉलजी में डिजाइन और डिवेलप किया गया है. बाइक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. साथ ही यह दो नए कलर में बाजार में पेश की गई है. बीएस6 एचएफ डीलक्स अब कुल पांच कलर में मिलेगी. इनमें रेड के साथ ब्लैक, पर्पल के साथ ब्लैक, ग्रे के साथ ब्लैक और दो नए कलर- ग्रीन के साथ टेक्नो ब्लू और हैवी ग्रे शामिल हैं.