हीरो मोटोकॉर्प की HF Deluxe पर मिल रहा है आकर्षक ऑफर, जानिए सबकुछ

हीरो मोटोकॉर्प की HF Deluxe पर मिल रहा है आकर्षक ऑफर, जानिए सबकुछ


HF Deluxe बाइक पर हीरो मोटोकॉर्प शानदार ऑफर दे रही हैं.

इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 48 हजार 950 रुपये है. यदि आप इस बाइक को खरीदते हैं और पेटीएम से भुगतान करते हैं तो आपको 7500 रुपये कैशबैक मिलेगा.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 1, 2020, 6:00 AM IST

नई दिल्ली. देश की सबसे दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे सस्ती बाइक HF Deluxe पर शानदार ऑफर्स की घोषणा की है. इस बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 48 हजार 950 रुपये है. यदि आप इस बाइक को खरीदते है और पेटीएम से भुगतान करते है. तो आपको 7500 रुपये कैशबैक मिलेगा. इसके साथ ही यदि आप आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान का EMI  ऑप्शन चुनते है तो आपको 5 हजार रुपये तक का कैश बेनिफिट मिलेगा.

हीरो HF Deluxe का इंजन- बीएस6 एचएफ डीलक्स में ‘Xsens’ टेक्नॉलजी के साथ फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जिससे बाइक 9 परसेंट ज्यादा माइलेज और बेहतर अक्सेलरेशन देगी. हीरो की इस कम्यूटर बाइक में 97.2 cc का इंजन है. अपडेटेड इंजन 8,000 rpm पर 7.94 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मेटिओर 350 का रिव्यू, जानें किन बाइक से है दमदार

हीरो HF Deluxe के फीचर्स- नई एचएफ डीलक्स को हीरो के जयपुर स्थित रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट (R&D) हब, सेंटर ऑफ इनोवेशन ऐंड टेक्नॉलजी में डिजाइन और डिवेलप किया गया है. बाइक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. साथ ही यह दो नए कलर में बाजार में पेश की गई है. बीएस6 एचएफ डीलक्स अब कुल पांच कलर में मिलेगी. इनमें रेड के साथ ब्लैक, पर्पल के साथ ब्लैक, ग्रे के साथ ब्लैक और दो नए कलर- ग्रीन के साथ टेक्नो ब्लू और हैवी ग्रे शामिल हैं.





Source link