INDvsAUS: ग्लेन मैक्सवेल के स्विच हिट शॉट्स से परेशान हुए इयान चैपल, ICC से की बैन करने की मांग

INDvsAUS: ग्लेन मैक्सवेल के स्विच हिट शॉट्स से परेशान हुए इयान चैपल, ICC से की बैन करने की मांग


भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से अर्धशतक निकला. (Photo Credit: AP)

ग्लेन मैक्सवेल के इन ट्रेडमार्क शॉट्स पर इयान चैपल का कहना है कि इस तरह के स्विच शॉट्स गेंदबाजों और फील्डरों के लिए अन्याय है. उन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल से इस तरह के शॉट्स को बैन करने की मांग की है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 1, 2020, 2:01 PM IST

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियन ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन की कड़वी यादों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ गए हैं. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दोनों मैचों में उन्होंने शानदार पारी खेली. भारत के खिलाफ वह वनडे सीरीज (India vs Australia) में काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हें. पहले दो मैचों में उन्होंने 110 रन बना. दूसरे वनडे मैच में मैक्सवेल के बल्ले से अर्धशतक निकला. मैक्सवेल ने मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में टीम प्रबंधन की उम्मीदों को पूरा किया है. उन्होंने भारतीय गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए अपने ट्रेडमार्क शॉट्स खेले. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज इयान चैपल (Ian Chappell) इन शॉट्स का समर्थन नहीं करते.

ग्लेन मैक्सवेल के इन ट्रेडमार्क शॉट्स पर इयान चैपल का कहना है कि इस तरह के स्विच शॉट्स गेंदबाजों और फील्डरों के लिए अन्याय है. उन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल से इस तरह के शॉट्स को बैन करने की मांग की है. वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर इयान चैपल ने कहा, ”ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बेहद शानदार है. स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल बेहद सहजता से बल्लेबाजी कर रहे हैं. वे कुछ अविश्वसनीय शॉट्स खेल रहे हैं.”

प्रेंग्नेट अनुष्का शर्मा को विराट कोहली ने करवाया शीर्षासन, देखें- PIC

उन्होंने आगे कहा, ”स्विच हिटिंग बहुत स्किलफुल है, कुछ तो चकित करने वाले स्विच शॉट हैं, लेकिन यह सही नहीं है. जब अंपायर गेंदबाज को यह बताते हैं कि वे कैसे गेंदबाजी करें तो उन्हें बल्लेबाज को भी यह बताना चाहिए कि वे स्विच शॉट नहीं खेल सकते.”इयान चैपल ने जोर देकर कहा कि आईसीसी को स्विच हिटिंग को गैर कानूनी घोषित करना चाहिए. उन्होंने कहा, ”यह बहुत सिंपल है. मैक्सवेल ने कई स्विच हिट लगाए. डेविड वॉर्नर ने भी रविवार को स्विच हिट खेले. मुझे सिर्फ यह कहना है कि यदि बल्लेबाज शॉट्स मारते समय हाथ की पोजिशन बदलता है तो यह गैर कानूनी है.”





Source link