भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से अर्धशतक निकला. (Photo Credit: AP)
ग्लेन मैक्सवेल के इन ट्रेडमार्क शॉट्स पर इयान चैपल का कहना है कि इस तरह के स्विच शॉट्स गेंदबाजों और फील्डरों के लिए अन्याय है. उन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल से इस तरह के शॉट्स को बैन करने की मांग की है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 1, 2020, 2:01 PM IST
ग्लेन मैक्सवेल के इन ट्रेडमार्क शॉट्स पर इयान चैपल का कहना है कि इस तरह के स्विच शॉट्स गेंदबाजों और फील्डरों के लिए अन्याय है. उन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल से इस तरह के शॉट्स को बैन करने की मांग की है. वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर इयान चैपल ने कहा, ”ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बेहद शानदार है. स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल बेहद सहजता से बल्लेबाजी कर रहे हैं. वे कुछ अविश्वसनीय शॉट्स खेल रहे हैं.”
प्रेंग्नेट अनुष्का शर्मा को विराट कोहली ने करवाया शीर्षासन, देखें- PIC
उन्होंने आगे कहा, ”स्विच हिटिंग बहुत स्किलफुल है, कुछ तो चकित करने वाले स्विच शॉट हैं, लेकिन यह सही नहीं है. जब अंपायर गेंदबाज को यह बताते हैं कि वे कैसे गेंदबाजी करें तो उन्हें बल्लेबाज को भी यह बताना चाहिए कि वे स्विच शॉट नहीं खेल सकते.”इयान चैपल ने जोर देकर कहा कि आईसीसी को स्विच हिटिंग को गैर कानूनी घोषित करना चाहिए. उन्होंने कहा, ”यह बहुत सिंपल है. मैक्सवेल ने कई स्विच हिट लगाए. डेविड वॉर्नर ने भी रविवार को स्विच हिट खेले. मुझे सिर्फ यह कहना है कि यदि बल्लेबाज शॉट्स मारते समय हाथ की पोजिशन बदलता है तो यह गैर कानूनी है.”