कराची: विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे महान खिलाड़ियों से तुलना होने पर बाबर आजम (Babar Azam) को गर्व महसूस होता है लेकिन पाकिस्तान के इस युवा कप्तान की इच्छा उन बुलंदियों तक पहुंचने कि है जब उन्हें पैमाना मानकर अन्य बल्लेबाजों की उनसे तुलना की जाए.
बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा, ‘इन टॉप बल्लेबाजों से तुलना होने और दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल होने पर मुझे गर्व महसूस होता है. लेकिन मेरा ख्वाब है कि एक दिन मैं भी ऐसी जगह पहुंच जाउं जहां अन्य बल्लेबाजों की तुलना मेरे साथ हो और मेरी तुलना दूसरे के साथ नहीं की जाए.’
यह भी पढ़ें- Anushka Sharma ने Pregnancy में किया शीर्षासन, Virat Kohli ने ऐसे की मदद
उन्होंने कहा, ‘मुझे यह भी पता है कि मुझे उनकी तरह प्रत्येक हालात में प्रदर्शन करना होगा और उनके साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी. मैं भी उनकी तरह प्रदर्शन करना चाहता हूं और टीम के लिए उनकी तरह मैच जीतना चाहता हूं.’ 26 साल के इस बल्लेबाज ने कहा कि मुश्किल विदेशी दौरों पर रन बनाने से काफी संतुष्टि मिलती है और यही कारण है कि वह न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘जब आप आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी जगहों पर रन बनाते हो तो आपको संतुष्टि मिलती है और लोग आपके प्रदर्शन पर गौर करते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में चुनौती कड़ी होगी लेकिन मैं 2 टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज में रन बनाने के लिए बेताब हूं.’
(इनपुट-भाषा)