डकैत-पुलिस मुठभेड़: 80 हजार का इनामी डकैत बैजू पकड़ाया, पुलिस ने नाम नहीं किया उजागर, अपह्रत को कराया सकुशल मुक्त

डकैत-पुलिस मुठभेड़: 80 हजार का इनामी डकैत बैजू पकड़ाया, पुलिस ने नाम नहीं किया उजागर, अपह्रत को कराया सकुशल मुक्त


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Encounter With Dacoits In The Forest Of Tila Sunaz, The Dacoit Caught Baiju, Freed The Kidnapped

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डकैत गिरोह के लिए जंगल मे सर्चिंग करती पुलिस

  • जंगल मे सर्चिंग जारी, गिरोह के सदस्यों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 80 हजार के इनामी डकैत बैजू गुर्जर को पकड़ा है। पुलिस ने 70 हजार के इनामी डकैत काे पकड़ने की तो पुष्टि की लेकिन नाम उजागर नहीं किया है। बैजू गुर्जर गैंग ने एक दिन पहले एक चरवाहे को अपहरण कर लिया था, जिसे पुलिस ने सकुशल मुक्त करा लिया है।

घटनाक्रम कुछ इस तरह है कि मंगलवार को 80 हजार के इनामी डकैत बैजू गुर्जर गिरोह ने एक रेवाड़ी का अपहरण कर लिया था। साथ ही 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इस पर शिवपुरी पुलिस ने इस मामले में 12 घंटे में कामयाबी पाई है। टीला सुनाज के जंगल में तड़के 4 बजे डकैत गिरोह को पुलिस ने घेर लिया। पहले तो गिरोह ने फायरिंग की, बदले में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं तो डकैत गिरोह भागने लगा। पकड़ भी छोड़ दी। पुलिस ने पकड़ को निगरानी में लेकर घेराबंदी की है। जिस पर इनामी डकैत पुलिस के हाथ लग गया है।

फिरौती की चिट्ठी के साथ एक को छोड़ा था

पिछले कुछ महीनों से ग्वालियर-चंबल अंचल के जंगल में सक्रिय 80 हजार रुपए के इनामी डकैत बैजू गुर्जर दहशत का का दूसरा नाम बन चुका था। करीब एक महीने से जंगल मे उसकी मूवमेंट काफी कम हो गई थी पर मंगलवार को उसने वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैल दी है। मंगलवार को बैजू गैंग ने कोलारस थानाक्षेत्र स्थित टीला सुनाज के जंगल से राजस्थानी चरवाहा 35 वर्षीय मुंशीराम रेबाड़ी पुत्र गेवाराम रेबाड़ी निवासी देवरी पाली राजस्थान और गनपत जाट निवासी धाकड़ खेड़ा नागौर राजस्थान को बैजू गुर्जर गिरोह ने अपह्रत कर लिया था। डकैतों ने पहले दोनों को अगवा किया पर बाद में एक को फिरौती की चिट्ठी के साथ छोड़ दिया था। जिसमें 10 लाख रुपए की मांग की थी।

सिर्फ 12 घंटे में घेराबंदी कर डकैत पकड़ा

डकैतों द्वारा अपहरण किए गए चरवाहे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे और अपह्रत किए गए युवक को छुड़ाने के लिए कोलारस थाना, सुरवाया थाना, खोड़ थाना, तेंदुआ थाना पुलिस और एंटी डकैत स्क्वाड की टीम को जंगल में सर्चिंग के लिए उतारा। बुधवार सुबह होते ही डकैत गिरोह के सदस्यों का पुलिस से सामना हो गया। डकैतों को देखकर पुलिस ने चेतावनी दी परंतु डकैतों ने पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दिए। बदले में पुलिस ने फायर किए। गिरोह के सदस्यों ने अपने आप को चारों ओर से घिरा पाकर अपह्रत चरवाहे को छोड़ा और जंगल के अंदर भाग गए। इस मुठभेड़ में पुलिस ने डकैत गिरोह के एक 80 हजार इनामी डकैत को पकड़ लिया है। 80 हजार इनामी को पकड़ने की पुष्टि आईजी अविनाश शर्मा ने की है पर पकड़े गए डकैत का नाम नहीं बताया है। गिरोह के मुखिया बैजू पर ही 80 हजार का इनाम था। 30 हजार राजस्थान और 50 हजार मध्य प्रदेश पुलिस से उस पर इनाम था।



Source link