Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिंध विहार में लुटेरों के हौसले पस्त करने वाली प्रिया खटवानी, थाना में पूरी घटना बताते हुए
- सिंध विहार में बुधवार रात की घटना, एसपी पहुंचे स्पॉट पर
- कोरियर बॉय बनकर आए थे लुटेरे, एक वारदात और खुली
हाथ में कट्टा और मिर्च पाउडर लेकर लूट करने आए बदमाशों के इरादे उस समय हवा हो गए जब मां-बेटी उनसे भिड़ गईं। महिला और उसकी बेटी ने दोनों बदमाशों पर हमला बोल दिया। इसी समय महिला का बेटा भी आ गया। खुद को घिरा पाकर बदमाश वहां से भागे और एक ऑटो पर लटक गए। महिला के बेटे ने पीछा किया और शोर मचाया। घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूर व्यापारियों और पुलिस ने लुटेरों को पकड़ लिया है। घटना बुधवार रात 8.30 बजे सिंध विहार नदीगेट की है। घटना का पता चलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं। महिला की बेटी को नकद इनाम की घोषणा की है। लुटेरों से एक वारदात खुली है।
इंदरगंज थानाक्षेत्र स्थित नदीगेट सिंध विहार की मल्टी में थर्ड फ्लोर पर 46 वर्षीय प्रिया खटवानी रहती हैं। उनकी बेटी 21 पूर्विता खटवानी और बेटा 17 वर्षीय नील खटवानी साथ में रहते हैं। बुधवार रात बेटी किसी काम से बाहर गई थी और बेटा अपने डॉग को घुमाने ले गया था। इसी समय मल्टी में कोरियर बॉय बनकर दो युवक दाखिल हुए। यह दोनों प्रिया खटवानी के घर पहुंचे। उनके दरवाजा खोलते ही कट्टा अड़ा दिया और गहने उतारने के लिए कहा। महिला ने काफी कहा कि उनके पास गहने नहीं हैं इस पर युवक गोली मारने की धमकी देने लगे। पर इसी समय महिला की बेटी वहां आ गई। उसने यह सीन देखा तो बिना कुछ सोचे बदमाशों से भिड़ गई। यह देख महिला भी दूसरे बदमाश पर टूट पड़ी। अभी मां-बेटी बदमाशों से भिड़ रही थीं कि तभी वहां नील भी आ गया। लूट का इरादा विफल होने और खुद को घिरा पाकर बदमाश महिला की बेटी का मोबाइल छीनकर भाग गए।
शोर मचाते हुए किया पीछा, पकड़े गए
बदमाश दौड़ते हुए बाहर आए और नदीगेट से एक ऑटो में सवार हो गए। महिला के बेटे ने उनका पीछा किया और शोर मचाया। जिस पर इंदरगंज चौराहा पर दोनों बदमाशों को शोर सुनकर वहां मौजूद कुछ व्यापारियों और पुलिस जवानों ने पकड़ लिया। उनकी पहचान पुलिस ने नहीं खोली है। पर दोनों शातिर बदमाश है। इससे पहले भी की गई एक लूट का खुलासा उनसे हुआ है।
बैग से मिला लूट का सामान
दोनों बदमाशों के पास से जो बैग मिला है उसमें काफी मात्रा में लिफाफे मिले हैं। इसके अलावा मिर्च पाउडर, लूटा गय मोबाइल, कट्टा व अन्य सामान बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।