PAK VS NZ: पाकिस्तानी टीम के कुल 10 सदस्यों को कोरोना हो गया है (PHOTO-BABAR AZAM INSTAGRAM)
पाकिस्तान के खिलाड़ी जब क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए थे तो न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तान टीम को वापस भेजने की आखिरी चेतावनी दे दी थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 1, 2020, 10:20 PM IST
मंत्रालय के अनुसार दौरे के छठे दिन पाकिस्तानी दल के 46 सदस्यों की जांच की गई, जिनकी पिछली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इनमें से 3 खिलाड़ी पॉजिटिव निकले. उनके अनुसार पाकिस्तानी टीम तब तक ट्रेनिंग कर सकती है, जब तक मेडिकल अधिकारी यह सुनिश्चित नहीं कर लेते कि इससे किसी को कोई खतरा न हो. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 18 दिसंबर को 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरु होगी. इसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
न्यूजीलैंड सरकार ने दी थी आखिरी चेतावनी
बता दें पाकिस्तान के खिलाड़ी जब क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए थे तो न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तान टीम को वापस भेजने की आखिरी चेतावनी दे दी थी. न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तानी टीम की बेइज्जती तक की थी. पिछले दिनों शनिवार को न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि जब से पाकिस्तानी टीम को चेतावनी दी गई है वो सुधर गए हैं और क्वारंटीन नियमों का पालन कर रहे हैं.यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ICC से की मांग, कहा- बैन हो मैक्सवेल और वॉर्नर का यह शॉट
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय का ये बयान बताता है कि पाकिस्तानी टीम को किस तरह चेतावनी दी गई थी. हालांकि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर न्यूजीलैंड के इस रुख से नाराज आए थे. उन्होंने कहा था कि न्यूजीलैंड सरकार पाकिस्तानी टीम को इस तरह की बात नहीं कह सकती. अख्तर ने तो न्यूजीलैंड से पांच सालों तक क्रिकेट न खेलने की बात कह डाली थी.