उज्जैन. चिमनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ी 65 लाख कीमत की अंग्रेजी शराब मामले में एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि GJ31 T3878 नंबर का मिनी ट्रक तेज स्पीड में भाग रहा है और उसका पीछा कर रहे हिन्दू संघठन के कुछ लोग जय श्री राम का नारा लगा रहे है. जिससे साफ समझ आता है कि सूचना मिलने पर गायों की तस्करी के शक में ट्रक का पीछा किया गया और जब ट्रक नही रुक तो उसपर पथराव कर पुलिस के मद्मद से रोका जिसमें मौके से ड्राइवर फरार हो गया और क्लीनर हाथ आया पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि हिन्दू संगठन का एक युवक बेख़ौफ़ पुलिस वालों के समानें कलीनर की कॉलर पकड़ कर धमका रहा है साथ ही गोली मारने की बात भी कर रहा है और पुलिस वाले हाथ पर हाथ धरे मुह देख रहे है.
Source link
बाइक सवारों ने पकड़ी 65 लाख कीमत की अंग्रेजी शराब, देखिए वीडियो|viral Videos in Hindi – हिंदी वीडियो, लेटेस्ट-ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी वीडियो में
