रेल टिकटों की कालाबाजारी: रेलवे की बुकिंग महिला क्लर्क को 500 और दलालों को मिलता था 2000 रुपए कमीशन, दो लोग पकड़े

रेल टिकटों की कालाबाजारी: रेलवे की बुकिंग महिला क्लर्क को 500 और दलालों को मिलता था 2000 रुपए कमीशन, दो लोग पकड़े


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Travels Of Mumbai Used To Make Tickets For Agency, Railway Booking Clerk Used To Give Ticket On Commission

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डबरा रेलवे स्टेशन से पकड़े दलाल। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

  • मुंबई की ट्रैवल एजेंसी के लिए बनवाते थे तत्काल और विंडो टिकट

मुम्बई की ट्रैवल एजेंसी के लिए तत्काल और विंडो टिकट बनवाकर ब्लैक में बेचने वाले दो दलालों को रेलवे पुलिस ने बुधवार को डबरा स्टेशन से पकड़ा है। इनके पास से 10 विंडो टिकट मिले हैं। दलालों से पूछताछ के बाद रेलवे की महिला बुकिंग क्लर्क का नाम सामने आया है। क्लर्क को प्रति टिकट 500 रुपए और दोनों दलालों को 2 हजार रुपए बतौर कमीशन मिलते थे।

रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक नंदलाल मीणा टीम के साथ बुधवार सुबह राउंड पर निकले थे, तभी उन्हें डबरा स्टेशन पर टिकट विंडो के पास दो दलालों के खड़े होने की सूचना मिली। जैसे ही, वह पहुंचे तो दो युवक भागने लगे। इस पर टीम ने घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में लिया। युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 10 विंडो टिकट मिले। आरोपी हरिओम सिंह और मंजीत खान निवासी डबरा हैं।

रेलवे की मिलीभगत

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई निवासी विनय कुमार की ट्रैवल एजेंसी के लिए काम करते हैं। दोनों अपने साथी सुमित जैन उर्फ आकाश, प्रवेन्द्र जाट के साथ काम करते हैं। एक दिन में 10 से 15 टिकट कराने होते हैं। बदले में 2-2 हजार रुपए मिलते हैं। तत्काल और विंडो टिकट कैसे मिल जाते हैं, इसे लेकर आरोपियों ने बताया कि रेलवे की बुकिंग क्लर्क रक्षा शर्मा उन्हें टिकट कन्फर्म कर देती थीं। इसके बदले 500 रुपए पर टिकट कमीशन उन्हें मिलता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।



Source link