- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Coronavirus; Health Workers And Paramedical Students Submits Application To Health Officer
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अनुबंध के तहत नौकरी कर रहे पैरामेडिकल स्टाफ का कहना है कि उन्हें संविदा नौकरी पर रखा जाए।
कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर काेराेना मरीजाें की सेवा मे लगे स्वास्थ्य कर्मी और पैरामेडिकल स्टूडेंट काे अब अपनी नाैकरी जाने का डर सताने लगा है। इसी डर काे उन्हाेंने एक आवदेन के जरिए स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया के पास पहुंचाया है। नियमितीकरण की मांग काे लेकर ये लाेग जिला स्वास्थ्य कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर संविदा भर्ती पर रखे जाने की मांग की है।

डॉ. जडिया को पैरामेडिकल स्टाफ ने ज्ञापन सौंपा है।
कुछ ऐसा है आवेदन…
महाेदय हम सभी कोविड -19 चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ (आयुष चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन) पिछले 8 महीनों से अपनी जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे हैं और सरकार अपनी आवश्यकताओं के अनुसार हमारा अनुबंध घटा बड़ा रही है, किंतु हमने जिन परिस्थितियों में सरकार का साथ दिया है, उन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हम सभी को संविदा में ले लिया जाए और सरकार के स्वास्थ्य विभाग में पर्याप्त रिक्तियां हैं। हमें उसके माध्यम से भर्ती कर लें, क्योंकि इतने महीनों से काम करना और अब हमें अचानक से बेरोजगार करना उचित नहीं है। हमारी प्राइवेट नौकरी और क्लिनिक भी छूट चुकी हैं।
तीन महीने की अस्थाई नौकरी थी
वहीं, पूरे मामले में सीएमएचओ डॉ. जडिया ने कहा कि कोविड-19 में आवश्यकता पड़ने पर तीन माह की एक अस्थाई नौकरी का प्रस्ताव सरकार द्वारा किया गया था, जिसमें पैरामेडिकल के छात्रों द्वारा ज्वॉइन किया गया था। यह वही डॉक्टर थे, जिन्होंने 3 महीने कोरोना में सेवा दी। राज्य शासन महीने दर महीने इनकी सेवा को बढ़ा रही है। इनका कार्यकाल 31 दिसंबर तक का बढ़ा दिया गया है। इनकी मांग है कि एक-एक महीने बढ़ाने के बजाय संविदा नियुक्ति कर दी जाए। डॉ. जड़िया ने कहा कि निश्चित तौर पर इन्होंने मुश्किल दौर में बहुत अच्छा काम किया है। इनकी जो भी मांगें हैं, उन्हें राज्य शासन तक भेजा जाएगा। ये लोग किसी प्रकार से हड़ताल पर नहीं गए हैं। इन्होंने एक पत्र भेजा है। बस जरूरी यह है कि पद उतने होना चाहिए। ये करीब 40 लोग हैं।
सरकार हमें संविदा नौकरी पर रखे
पैरामेडिकल छात्राें का कहना था कि हम लॉकडाउन के समय से ही काम कर रहे हैं। हमें तीन महीने के अनुबंध पर रखा गया था, जिसे बढ़कर बाद में 8 महीने कर दिया गया। कोरोना के ऐसे समय में हमने सरकार का साथ दिया है, जब सरकार को बहुत जरूरत थी। हमें सरकार या तो संविदा में रखे या फिर स्थाई नियुक्ति दे दे, जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित हो सके। प्रदेशभर में हमारी संख्या 7 हजार से ज्यादा है। सीएम ने इसे लेकर आश्वासन जरूर दिया गया है। कई जिलों में हमारे साथियों को निकाला जा चुका है। मप्र कोविड संगठन बन रहा है, संगठन के आदेश पर आगे की रणनीति पर काम किया जाएगा।