स्टेट जीएसटी का छापा: नौ महीने से नहीं भरा था टैक्स व जीएसटी रिटर्न, जबलपुर की एईबी ने कोयला फर्म पर छापा मारा, 2.10 करोड़ रुपए सरेंडर

स्टेट जीएसटी का छापा: नौ महीने से नहीं भरा था टैक्स व जीएसटी रिटर्न, जबलपुर की एईबी ने कोयला फर्म पर छापा मारा, 2.10 करोड़ रुपए सरेंडर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Tax And GST Returns Were Not Filed For Nine Months, AEB Of Jabalpur Raided Coal Firm In Anuppur, Surrender Rs 2.10 Crore

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्टेट जीएसटी कार्यालय जबलपुर

  • स्टेट टैक्स एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर की मेसर्स आर्यन इस्पात एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड अनूपपुर में पांच दिन चली कार्रवाई

नौ महीने से टैक्स और जीएसटी रिटर्न नहीं भरने पर एन्टी इवेजन ब्यूरो (एईबी) जबलपुर ने अनूपपुर स्थित मेसर्स आर्यन इस्पात एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के फर्म पर छापा मारा। 27 नवंबर से शुरू हुई एईबी की कार्रवाई मंगलवार काे पूरी हुई। फर्म ने कार्रवाई के बाद 2.10 करोड़ रुपए सरेंडर किए।
कोयले की खरीदी-बिक्री के साथ प्रोसेसिंग का कार्य
एन्टी इवेजन ब्यूरो जबलपुर (एईबी) के संयुक्त आयुक्त सुनील मिश्रा ने बताया कि एईबी ने 27 नवंबर से एक दिसंबर तक मेसर्स आर्यन इस्पात एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड अनूपपुर में टैक्स चोरी पर छापा मारा था। मप्र माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 की धारा-67 (2) के तहत सर्चिंग की कार्रवाई की गई। फर्म द्वारा कोयले का क्रय-विक्रय, कोयले का ट्रांसपोर्टेशन और कोल वाशरी प्लांट में प्रोसेसिंग व हैंडलिंग का कार्य किया जाता है।
नौ महीने से नहीं भरा था टैक्स
इस फर्म द्वारा पिछले नौ महीने से टैक्स और जीएसटी रिटर्न नहीं भरे जा रहे थे। इसलिए फर्म पर एईबी टीम द्वारा कार्रवाई की गयी। कार्रवाई के दौरान व्यवसायी प्रमोद जैन ने टैक्स, उपकर, ब्याज और जुर्माना के अंतर्गत कुल दो करोड़, 10 लाख 26 हजार 913 रुपए जमा कराया गया। कार्रवाई में उपायुक्त आरके ठाकुर उपायुक्त, सहायक आयुक्त बृजेन्द्र सिंह मरावी, टैक्स अधिकारी एसपीएस बघेल, स्टेट टैक्स निरीक्षक रत्नेश परिहार और सहायक कराधान नितिन तिवारी शामिल रहे।



Source link