IND vs AUS: पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने ICC से की मांग, कहा- बैन हो मैक्‍सवेल और वॉर्नर का यह शॉट

IND vs AUS: पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने ICC से की मांग, कहा- बैन हो मैक्‍सवेल और वॉर्नर का यह शॉट


ग्‍लेन मैक्‍सवेल और डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में कई बार स्विच हिट शॉट खेला (फोटो क्रेडिट: एपी)

पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज कप्‍तान इयान चैपल ने कहा कि उन्‍हें यह समझ में नहीं आता कि गेंदबाज इसकी शिकायत क्यों नहीं करते.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 1, 2020, 7:32 PM IST

सिडनी. ऑस्‍ट्रेलिया के सलामी बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्‍टार ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell) भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. पहले वनडे में जहां वॉर्नर ने 69 रन और मैक्‍सवेल ने 19 गेंदों पर 45 रन बनाए, वहीं दूसरे वनडे में वॉर्नर ने 83 रन और मैक्‍सवेल ने नाबाद 63 रन जड़े. मैदान पर दोनों की बल्‍लेबाजी देखने लायक थी.

हालांकि इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) ने आईसीसी को ‘स्विच हिटिंग’ पर बैन लगाने का सुझाव दिया है और इस शॉट को मैक्‍सवेल और वॉर्नर खूब खेलते हैं. चैपल ने कहा है कि ‘स्विच हिटिंग’ शॉट गेंदबाज और फील्डिंग कर रही टीम के लिए ‘सर्वथा अनुचित’है. भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में मैक्सवेल और वॉर्नर ने कई बार स्विच हिट का इस्तेमाल किया.

क्‍या है स्विच हिट शॉट
इस शॉट में जैसे ही गेंद गेंदबाज के हाथ से छूटती है, दाएं हाथ बल्‍लेबाज तुरंत ही बल्‍ला बाएं हाथ में थाम लेता है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इसे काफी आसानी से कर भी लेते हैं. ‘वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स ’ से बात करते हुए चैपल ने कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में मैक्सवेल और वॉर्नर ने कई ऐसे शॉट लगाए. उन्‍होंने कहा कि गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही अगर कोई बल्लेबाज अपना हाथ या पैर बदल लेता है तो यह अवैध शॉट होना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि यह शॉट तभी ठीक हो सकता है, जब बल्लेबाज पहले ही बता दें. वरना यह अनुचित है.यह भी पढ़ें: 

IND vs AUS, 3rd ODI: सम्‍मान बचाने के लिए इन 2 खिलाड़ियों को Playing 11 में शामिल करेंगे कोहली!

IND vs AUS: लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी कोहली की टीम

बल्‍लेबाज के हिसाब से लगाई जाती है फील्डिंग

चैपल ने कहा कि गेंदबाज को तो अंपायर को बताना पड़ता है कि वह किस तरह की गेंद डालने जा रहा है. दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए कप्‍तान उसी तरह से फील्ड लगता है, मगर फिर अचानक ही बल्‍लेबाज बाएं हाथ से खेल जाता है. यह गलत है. पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज कप्‍तान ने कहा कि उन्‍हें यह समझ में नहीं आता कि गेंदबाज इसकी शिकायत क्यों नहीं करते. उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रशासकों को इस पर रोक लगानी चाहिए.





Source link