श्रेयस अय्यर की बात करें तो वे पूरी वनडे सीरीज में महज 59 रन बना सके.
25 साल के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) पहले दो मैचों में महज 2 और 38 रन बनाकर आउट हो गए थे. तीसरे मैच में वो 19 रन ही बना सके. सीरीज में उनका औसत 19.66 और स्ट्राइक रेट 100.00 रहा. श्रेयस वनडे सीरीज में एक भी छक्का नहीं लगा सके.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 2, 2020, 12:35 PM IST
25 साल के श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) पहले दो मैच में महज 2 और 38 रन बनाकर आउट हो गए थे. पहले दो मैचों में भारत विशाल लक्ष्य का पीछा कर रहा था. इस कारण भारत के ज्यादातर बल्लेबाजों ने शॉट लगाते हुए अपने विकेट गंवाए थे. तीसरे वनडे में भारत ने पहले बैटिंग की. इस कारण बल्लेबाजों के पास बिना दबाव के खेलने का मौका था. लेकिन भारतीय बल्लेबाज इस मौके का फायदा नहीं उठा सके.
श्रेयस अय्यर की बात करें तो वो पूरी वनडे सीरीज में महज 59 रन बना सके. उनका औसत 19.66 और स्ट्राइक रेट 100.00 रहा. उनका सर्वोच्च स्कोर 38 रहा. श्रेयस वनडे सीरीज में एक भी छक्का नहीं लगा सके. करियर की बात करें तो श्रेयस ने कुल 21 वनडे मैच खेले हैं और इनमें करीब 46 की औसत से 812 रन बनाए हैं.
श्रेयस अय्यर इस साल यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 (IPL 2020) में खासे सफल रहे थे. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था. बतौर बल्लेबाज भी वो कामयाब रहे थे और 17 मैचों में 519 रन बनाए थे.