इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 में 9 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली है.
तीसरे और अंतिम टी-20 में इंग्लैंड ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को मंगलवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में 9 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली है. जोस बटलर और डेविड मलान की रिकॉर्ड पार्टनरशिप ने 192 रनों के लक्ष्य को बेहद आसान कर दिया.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 2, 2020, 10:26 AM IST
जोस बटलर और डेविड मलान के बीच दूसरी विकेट के लिए रिकॉर्ड 167 रनों की भागीदारी हुई. मलान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन बनाए. मैच के बाद जोस बटलर ने कहा, ”इस्तेमाल की गई पिच पर रनों का पीछा करना शानदार रहा. आज पिच भी बेहतर खेल रही थी. मलान की निरंतरता अद्भुत है. वह बेसिक्स पर खेलते हैं. उनका आत्मविश्वास और फ्रीडम देखने लायक है. पारी के शुरू में हो मारे गए कुछ चौकों ने उनकी शानदार पारी की बुनियाद रखी.”
IND vs AUS 3rd ODI: यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन ने किया डेब्यू, जानें दोनों टीमों की प्लेइंगXI
डेविन मलान ने इससे पहले मैच में 55 रन बनाए थे. इंग्लैंड वह मैच 4 विकेट से जीता था. सीरीज का पहला मैच केपटाउन में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था. कार्डिफ में मलान ने 70 रन बनाए थे. उनकी सफलता का मूल मंत्र है- सादगी. वह क्लासिक क्रिकेट शॉट खेलते हैं.जोस बटलर ने कहा, ”मैंने पिच पर रुकने में समय लिया, लेकिन मैंने अपने छक्के लगाने की ताकत का इस्तेमाल किया. जब मेरे बल्ले से रन निकलने लगे तो लक्ष्य आसान हो गया.” मलान और बटलर की भागीदारी ने रासी वैन डेर डुसैन और फाफ डुप्लेसी के बीच हुई चौथी विकेट के लिए 127 रनों की भागीदारी को पीछे छोड़ दिया. दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 3विकेट पर 191 रन बनाए थे.
🌍 #⃣ 1⃣ batsman in 🌍 #⃣ 1⃣ team 😍 pic.twitter.com/zHagkgupQ5
— England Cricket (@englandcricket) December 1, 2020
Clean sweep! 😁 🙌 #SAvENG pic.twitter.com/TYgC8ZJczX
— England Cricket (@englandcricket) December 1, 2020
रासी वैन डेर डुसैन ने 32 गेंदों में नाबाद 74रन बनाए. इस पारी में उन्होंने पांच चौके और इतने ही छक्के जड़े. वहीं, फाफ डुप्लेसी ने 37गेंदों पर तीन छक्कों के साथ 52 रन की पारी खेली. मलान को ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से नवाजा गया.
IND vs AUS: पहले टेस्ट में वॉर्नर का खेलना मुश्किल, कोच ने बताया किस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
जीत के बाद डेविड मलान ने कहा, ”मैं खुश हूं. पिछली पारी में मैं गेंद को सही ढंग से हिट नहीं कर पा रहा था, लेकिन इस बार मुझे मूमेंटम मिल गया. जोस ने भी अच्छी शुरुआत की. बड़ी भागीदारी का श्रेय बटलर को दिया जाना चाहिए.”